
30 अप्रैल से सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से गौचर व जोशियाड़ा के लिए दोबारा से हेली सेवा शुरू होगी। इसके अलावा 15 मई से पौड़ी व श्रीनगर के लिए हवाई सेवा का संचालन शुरू करने की तैयारी है। इस बार चारों स्थानों के लिए थुंबी एविएशन से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवंबर 2024 को गौचर व जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू की थी। शुरुआत में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पवन हंस के माध्यम से इन हवाई सेवाओं का संचालन किया गया। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया से थुंबी एविएशन को हेलिकॉप्टर संचालन का जिम्मा सौंपा है।
बुधवार से गौचर व जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि गौचर व जोशियाड़ा के लिए 30 अप्रैल को हवाई सेवा शुरू होगी। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को लाभ मिलेगा।