अन्तर्राष्ट्रीय

‘मेरी वाइफ ये देखकर नाराज होगी’, डोनाल्ड ट्रंप ने उतारी ट्रांसजेंडर एथलीट की नकल

अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप अपने एक हालिया बयान के कारण फिर से विवादों में घिर गए हैं। ट्रंप ने गुरुवार को अलबामा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ट्रांसजेंडर एथलीट की नकल उतारी। ट्रंप ने ये भी कहा कि उनकी वाइफ उन्हें ऐसा करने के लिए मना करती है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में ट्रांसजेंडर महिलाओं को शामिल किया जाता है और उसके इसका एक नाटकीय रुपांतरण भी करके दिखाया। ट्रंप ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि मेरी वाइफ ये करने से नाराज हो जाएगी, लेकिन क्या आप चाहते हैं कि मैं करके दिखाऊं।

ट्रांसजेंडर एथलीट की एक्टिंग की

ट्रंप के पूछने पर वहां मौजूद भीड़ ने चिल्लाकर उनका समर्थन किया। इसके बाद ट्रंप ने एक्टिंग करनी शुरू की। ट्रंप ने कहा, ‘क्या आपने वेटलिफ्टिंग देखी है। वहां एक रिकॉर्ड है, जो 18 साल से नहीं टूटा।’ ट्रंप ने एक्टिंग करते हुए कह कि एक महिला आती है, काफी कोशिश के बाद भी वजन नहीं उठा पाती है।

ट्रंप ने कहा, ‘तभी एक लड़का या लड़की, जो भी आता है, ट्रांस व्यक्ति आता है और तुरंत वजन उठा लेता है।’ ट्रंप ने कहा कि मेरी वाइफ मुझे कहती है कि डार्लिंग राष्ट्रपति पद के व्यक्ति के लिए ये करना सही नहीं है, लेकिन मैं कहता हूं कि लोगों को ये पसंद आता है।

ओलंपिक मैच का भी किया जिक्र

बता दें कि पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय ने ट्रांसजेंडर एथलीट को महिला खेलों में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमित दे दी है। ट्रंप प्रशासन ने इसे संघीय नागरिक कानूनों के खिलाफ बताया है। यूनिवर्सिटी को 10 दिनों का समय दिया गया अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।


ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान ओलंपिक के उस बॉक्सिंग मैच का भी जिक्र किया, जिसमें महिला एथलीट के साथ एक ट्रांसजेंडर एथलीट को उतार दिया गया था और वह मैच हार गई थी। ट्रंप ने कहा कि महिला एथलीट काफी अच्छा खेलती हैं और हमें उन्हें प्रोटेक्ट करना होगा।

Related Articles

Back to top button