टेक्नोलॉजी

iPhone 17 सीरीज के कैमरा में हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव

 एप्पल इस साल अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है जिसमें बस कुछ ही महीने बचे हैं। हर बार की तरह इस बार भी नई सीरीज में हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बार एप्पल डिजाइन के साथ-साथ कैमरा डिपार्टमेंट में भी बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जी हां, iPhone 17 लाइनअप में इस बार कैमरा में 5 सबसे बड़े कैमरा अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए भी कंपनी फ्रंट कैमरा में बड़ा अपग्रेड करने जा रही है। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

अपग्रेड होगा फ्रंट कैमरा

ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 में आने वाले सभी चार iPhone मॉडल्स में एक नया 24-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने को मिल सकता है, जो मौजूदा 12-मेगापिक्सल मॉडल के रिजाल्यूशन को दोगुना कर सकता है। इस अपग्रेड से बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, शार्प सेल्फी मिल सकती है। यानी सेल्फी लेना और भी मजेदार होगा।

ट्रिपल 48MP लेंस

हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में तीन 48-मेगापिक्सल सेंसर, एक फ्यूजन लेंस, एक अल्ट्रा वाइड लेंस और एक नया टेट्राप्रिसिम टेलीफोटो देखने को मिल सकता है। इससे बेहतर इमेज डिटेल, ज्यादा जूम पावर और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके अलावा Apple डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग भी ऑफर कर सकता है, जिससे एक ही वक्त में फ्रंट और रियर कैमरे का यूज किया जाएगा।

नया हॉरिजॉन्टल कैमरा बार डिज़ाइन

लीक्स में कहा जा रहा है कि इस बार स्क्वायर कैमरा बम्प भी गायब हो सकता है। iPhone 17 Pro मॉडल में हॉरिजॉन्टल कैमरा बार के साथ कॉम्पैक्ट Triangular लेंस अरेंजमेंट देखने को मिल सकता है। LiDAR सेंसर, माइक्रोफोन और फ्लैश कैमरा बार के दाईं ओर मिल सकती है, जिससे डिवाइस का रियर लुक बिल्कुल नया हो जाएगा।

iPhone 17 Air में खास 48MP कैमरा

इस बार एप्पल अल्ट्रा-थिन iPhone 17 Air भी पेश करने वाला है जो सिर्फ 5.5mm मोटा हो सकता है। इस फोन में सिर्फ एक 48-मेगापिक्सल का फ्यूजन कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें हॉरिजॉन्टल कैमरा बार डिजाइन ही होगा, लेकिन इसके सिंगल-लेंस सेटअप को फिट करने के लिए इसे थोड़ा छोटा किया जाएगा।

स्टैंडर्ड iPhone 17 में बदलाव

स्टैंडर्ड iPhone 17 अपने जाने-माने वर्टिकल डुअल-कैमरा डिजाइन में ही आ सकता है। हालांकि सेंसर में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है जिससे लो-लाइट परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है। यह डिवाइस भी 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है।

Related Articles

Back to top button