Met Gala 2025 की सीढ़ियों पर गिरा फेमस सिंगर? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला जब भी होस्ट होता है तो अपने फैशन गेम्स के लिए दुनियाभर में चर्चा का विषय बन जाता है। वोग द्वारा होस्ट किए जावे वाले इस फैशन इवेंट में कई बार सेलेब्स अपने अतंरगी आउटफिट के लिए लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। इस साल के मेट गाला में भी ऐसा ही हुआ।
न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2025 इस साल 5 मई (भारतीय समयानुसार 6 मई) को हुआ जिसमें कियारा आडवाणी और शाह रुख खान समेत कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स ने अपने यूनीक आउटफिट के लिए लोगों का ध्यान खींच लिया। उनके लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
क्या मेट गाला की सीढ़ियों पर गिरा सिंगर?
मेट गाला 2025 की होस्टिंग के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स रेड कार्पेट की सीढ़ियों पर गिरा हुआ है। इस शख्स को यूजर्स हॉलीवुड सिंगर जैसन डेर्यूलो (Jason Derulo) का बता रहे हैं। एक्स यूजर का कहना है कि जेसन मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट की सीढ़ियों पर गिर पड़े।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आग की तरह वायरल हो रही है और लोग रिएक्शन दे रहे हैं। अगर आपको भी लग रहा है कि ये मेट गाला की फोटो है और जेसन वाकई सीढ़ियों से गिरे हैं तो आप गलत हैं। यह तस्वीर न जेसन की है औ ना ही मेट गाला की। जेसन कभी मेट गाला का हिस्सा रहे ही नहीं। चलिए आपको बताते हैं कि मीम की तरह वायरल होने वाली आखिर इस तस्वीर का सच क्या है।
क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
एक्स पर वायरल हो रही यह तस्वीर 14 साल पुरानी है। यह मेट गाला नहीं बल्कि फ्रांस में आयोजित होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का है। न्यूजवीक के मुताबिक, एक अजनबी शख्स अचानक इवेंट में घुस आया था।
यही नहीं, उसने द बीवर की स्क्रीनिंग में फ्रांसीसी अभिनेता जीन-पॉल बेलमोंडो के सम्मान में रेड कार्पेट पर स्टंट करने की भी कोशिश की थी। जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड्स उसे पकड़ने गए, वो सीढ़ियों से गिर गया था। जब भी मेट गाला होस्ट होता है तो यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और लोग इसे जेसन बताते हैं जबकि सिंगर कई बार इस दावे को खारिज कर चुके हैं।