टाटा के सहयोग से अपग्रेड किए जाएंगे राजकीय पॉलिटेक्निक, प्रशिक्षण के लिए लगेंगी अत्याधुनिक मशीनें

यूपी में राजकीय पॉलिटेक्निक पहले से ज्यादा अपग्रेड किए जाएंगे। इसमें टाटा कपंनी सहयोग करेगी। कॉलेजों में प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। इसके पहले चरण में 45 कॉलेजों को शामिल किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में राजकीय आईटीआई के बाद अब राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों की पठन-पाठन व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव आएगा। यहां विद्यार्थियों को न सिर्फ आधुनिक विधा से पढ़ाया जाएगा, बल्कि अत्याधुनिक मशीनों प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग टाटा के सहयोग से राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों को अपग्रेड करेगा।
दरअसल, पॉलिटेक्निक संस्थानों की स्थिति में बदलाव के लिए हाल के दिनों में कवायद तेज की गई है। इस क्रम में जहां एक तरफ स्टेट इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एसआईआरएफ) की शुरुआत हुई है, वहीं अब संस्थानों को अपग्रेड करने के लिए जल्द ही टाटा के साथ एमओयू करने की तैयारी है।
प्राविधिक शिक्षा विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा
इस कवायद से पॉलिटेक्निक संस्थानों में टाटा के सहयोग से अत्याधुनिक प्रशिक्षण देने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी। इससे एआई, डाटा साइंस, रोबोटिक्स जैसे आधुनिक विषयों की पढ़ाई हो सकेगी। इसके लिए टाटा की ओर से प्रशिक्षित प्रशिक्षक भी निर्धारित अवधि के लिए रखे जाएंगे जो शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उन्हें तैयार करेंगे। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर शासन को प्रस्ताव भेजा है।
इस पर लगभग सहमति बन चुकी है। जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। पहले चरण में करीब 45 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों को शामिल किया जाएगा। महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि इस कवायद को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टाटा से एमओयू किया जाएगा।
आईटीआई में 149 अपग्रेड, 60 का काम शुरू
वर्तमान में टाटा के सहयोग से राजकीय आईटीआई को अपग्रेड किया जा रहा है। पहले चरण में 149 आईटीआई के अपग्रेडेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में 60 अन्य राजकीय आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए एमओयू की प्रक्रिया शुरू की गई है। अब तक अपग्रेड हुई आईटीआई के छात्रों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण मिलने के बाद उनके लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। अपग्रेडेशन से छात्रों का प्लेसमेंट भी बढ़ा है।
जॉब प्लेसमेंट पोर्टल भी बनेगा
महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि पॉलिटेक्निक के छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाने पर भी फोकस है। इसके तहत हर पॉलिटेक्निक संस्थानों में एक प्लेसमेंट अधिकारी की तैनाती होगी और जॉब प्लेसमेंट पोर्टल भी बनेगा। पोर्टल पर छात्रों को प्लेसमेंट से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। कंपनियों को भी ट्रेंड व योग्य छात्रों की जानकारी दी जाएगी। समय-समय पर संस्थानों में भी जॉब फेयर का आयोजन होगा।