कारोबार

अप्रैल में SIP निवेश ने फिर बनाया रिकॉर्ड

 अप्रैल में सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड निवेश (SIP performance April 2025) हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने निवेशकों ने एसआईपी के जरिए 26,632 करोड़ रुपये का निवेश किया। मार्च में निवेशकों ने एसआईपी में 25,926 करोड़ रुपये लगाए थे।

एम्फी के चीफ एक्जीक्यूविट वेंकट चालसानी के अनुसार, एसआईपी में बढ़ोतरी (Mutual fund SIP April 2025) खातों की संख्या बढ़ने के कारण हुई है। SIP खातों की संख्या अब 8.38 करोड़ हो गई है।

हालांकि इक्विटी म्यूचुअल फंड में कुल निवेश घटा है। यह 3.24 प्रतिशत कम होकर 24,269 करोड़ रुपये रहा है। भू-राजनीतिक परिस्थितियों में अनिश्चितता के कारण इक्विटी फंड में लगातार चौथे महीने गिरावट है। इक्विटी फंड में फरवरी में 29,303 करोड़, जनवरी में 39,688 करोड़ और दिसंबर में 41,156 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। निवेश भले कम हुआ हो, लेकिन लगातार 50 महीने से निवेश पॉजिटिव बना हुआ है।

अनिश्चितता के कारण निवेशकों का रुझान इक्विटी फंड से डेट फंड की ओर हुआ है। डेट फंड में पिछले महीने 2.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ। मार्च में इस फंड से निवेशकों ने 2.02 लाख करोड़ रुपये निकाले थे।

कुल मिलाकर देखें तो सभी तरह के म्यूचुअल फंड में अप्रैल में 2.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि मार्च में निवेशकों ने 1.64 लाख करोड़ रुपये निकाले थे। आम तौर पर वित्त वर्ष के आखिर में निवेशक पैसे निकालते हैं। इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) रिकॉर्ड 70 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश फ्लेक्सी कैप फंड्स में हुआ। इसमें निवेशकों ने 5,542 करोड़ रुपये लगाए। हालांकि इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) में 372 करोड़ रुपये की निकासी हुई है।

लार्ज कैप फंड्स में 2,671 करोड़, मिडकैप में 3,314 करोड़ और स्मॉल कैप फंड्स में लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। हाइब्रिड फंड्स में भी मार्च में 946 करोड़ की निकासी की जगह अप्रैल में 14,247 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

निवेशकों ने कम अवधि वाले लिक्विड फंड्स में सबसे ज्यादा 1.18 लाख करोड़ रुपये लगाए। अल्ट्रा शॉर्ट और कम अवधि वाले फंड्स में भी क्रमशः 26,734 करोड़ और 9,371 करोड़ का निवेश हुआ है। हालांकि गोल्ड ईटीएफ में प्रॉफिट बुकिंग हुई और इनमें से निवेशकों ने 6 करोड़ रुपये निकाले हैं।

Related Articles

Back to top button