अन्तर्राष्ट्रीय

‘परमाणु अधिकारों पर नहीं हटेंगे पीछे’, ईरान की अमेरिका को दो टूक

परमाणु शक्ति के इस्तेमाल के मसले पर रविवार को अमेरिका और ईरान के बीच ओमान की राजधानी मस्कट में फिर वार्ता हुई। ओमान की मध्यस्थता में दोनों पक्षों ने वार्ता को जारी रखने पर सहमति जताई है, जल्द ही वार्ता के लिए अगली तिथि की घोषणा होगी।

यह वार्ता ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने के उद्देश्य से हो रही है। माना जा रहा है कि ईरान ने पिछले कई वर्षों में यूरेनियम के शोधन का जो स्तर बढ़ाया है उससे उसे परमाणु बम बनाने में मदद मिल सकती है।

इस मसले पर ईरान, इजरायल और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने पर बातचीत के जरिये आशंकाओं को खत्म करने की पहल की गई है। इसी के चलते रविवार को मस्कट में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची और अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकाफ के बीच चौथे दौर की वार्ता हुई।

वार्ता अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची

अरागची ने कहा, इस बार की वार्ता ज्यादा गंभीर और बिना लागलपेट के हुई। लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है। हमने अपनी-अपनी अपेक्षाओं को ज्यादा स्पष्ट तरीके से सामने रखा है। इस बीच ईरान की यूरेनियम शोधन की प्रक्रिया पूर्ववत जारी है।

जबकि वार्ता में शामिल अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ताजा बातचीत में कुछ सकारात्मक बातें सामने आई हैं, इसलिए हम निकट भविष्य में एक बार फिर साथ बैठेंगे और वार्ता करेंगे। ओमान के विदेश मंत्री बद्र अबूसईदी ने दोनों देशों की वार्ता को लाभदायक बताया और इसके उद्देश्यपूर्ण होने की उम्मीद जताई है।

Related Articles

Back to top button