पंजाबराज्य

भारत-पाक तनाव के बीच आखिर आदमपुर एयरबेस क्यों पहुंचे पीएम मोदी

भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचे। मोदी ने जवानों से मिलकर उनका हाैसला बढ़ाया। वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई की जानकारी दी।

दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को उड़ा दिया है। इसके बाद पीएम मोदी ने एयरबेस का दाैरा किया और पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को ध्वस्त कर दिया। उनके दाैरे की एक तस्वीर को पाकिस्तान के दावे को करारा जवाब माना जा रहा है।

जालंधर के मंड में रात को गिराया था निगरानी ड्रोन
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के एक दिन बार सोमवार रात 9.20 बजे जालंधर के मंड गांव में सशस्त्र बलों ने एक निगरानी ड्रोन को मारा गिराया था। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि यह एक निगरानी ड्रोन था। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर का कहना है कि सूरानस्सी के सैन्य क्षेत्र में भी दो ड्रोन देखे गए थे। मीरपुर और नंदपुर गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने छह से सात बार ऐसी गतिविधि देखी। उन्होंने आसमान में चमकीली रोशनी देखी और उसके बाद धमाके हुए। नंदनपुर और सूरानस्सी गांवों में ब्लैकआउट कर दिया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में भारतीय सेना के बेहद सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम समेत कई मुद्दों पर बात की थी। पीएम ने साफ तौर कहा कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी।

Related Articles

Back to top button