पंजाबराज्य

हाथ में तलवार, बचाव करता कंडक्टर और ड्राइवर को थप्पड़ पर थप्पड़…हरियाणा की बस में क्यों हुआ बवाल

मोहाली के जीरकपुर में हरियाणा रोडवेज बस चालक और कंडक्टर के साथ मारपीट की घटना हुई है। यह घटना चंडीगढ़ बैरियर से पहले जीरकपुर फ्लाईओवर के ऊपर हुई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग चालक और कंडक्टर के साथ मारपीट कर रहे हैं। इतना ही नहीं एक व्यक्ति हाथ में तलवार लिए बस कर्मियों के साथ मारपीट कर रहा है।

दरअसरल हरियाणा रोडवेज की बस के चालक-परिचालक और एक बाइक सवार के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद मारपीट तक पहुंच गया। घटना वीरवार सुबह की है। एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ जीरकपुर से चंडीगढ़ जा रहा था। आरोप है कि जब वह चंडीगढ़ बैरियर से पहले फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो हरियाणा रोडवेज के चालक ने तेज रफ्तार बस बाइक चालक के इतना नजदीक से गुजारी कि वह बाल-बाल बचा। ऐसा लगा कि बस उन पर चढ़ जाएगी। उसने शोर मचाया तो बस ड्राइवर ने बस को वहीं पर रोक दिया और कंडक्टर के साथ बस से नीचे उतरा। बस से उतरते ही जींद निवासी ड्राइवर अमित कुमार और कंडक्टर हिम्मत सिंह ने मारपीट करनी शुरू कर दी, कपड़े फाड़ डाले, उसकी दाढ़ी के बाल भी उखाड़ दिए। आरोप है कि ड्राइवर व कंडक्टर ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। यह देख काफी लोग जमा हो गए और सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम भी लग रहा। इसके बाद घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा

इस मामले में हरियाणा रोडवेज के चंडीगढ़ डिपो के जनरल मैनेजर अजय गर्ग और हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीप लाठर थाना जीरकपुर में पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। अजय गर्ग ने कहा कि कर्मचारियों के साथ झगड़े की जानकारी लेने आए हैं। इस मामले को लेकर एसएचओ से भी मुलाकात की है। उधर, जगदीप लाठर ने कहा कि वीडियो वायरल में साफ दिख रहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति नंगी तलवार लेकर ड्राइवर व कंडक्टर के साथ झगड़ा कर रहा है।

कंडक्टर के शरीर पर तलवार से कटने के निशान
इसके अलावा 15 से 20 अन्य लोगों ने कर्मचारियों पर हमला किया है। ड्राइवर को 5 घंटे से थाने में बैठ कर रखा गया। कंडक्टर के शरीर पर तीन से चार जगह पर तलवार से कटने का निशान है। उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी और डीएसपी से मुलाकात की है। शुक्रवार को हरियाणा की 10 यूनियन के संयुक्त मोर्चे की मीटिंग करेंगे अगर प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की तो बड़ा निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद पंजाब और हिमाचल रोडवेज के साथ अन्य राज्यों की यूनियनों से संपर्क कर समर्थन मांगा जाएगा। उन्होंने मांग की कि पुलिस प्रशासन को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस को पीड़ित ने दी शिकायत
जीरकपुर की एकेएस कॉलोनी के रहने वाले बलविंदर सिंह वालिया ने आरोप लगाया कि वह अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ चंडीगढ़ जा रहे थे। चंडीगढ़ बैरियर से पहले फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस नंबर एचआर 68 सी 3598 के ड्राइवर ने बस को लापरवाही से चलते हुए बाइक के इतनी करीब ले आया कि वह चढ़ा देगा। उन्होंने शोर मचाया तो बस ड्राइवर और कंडक्टर ने नीचे उतरकर मारपीट करनी शुरू कर दी, कपड़े फाड़ डाले, उसकी दाढ़ी के बाल भी उखाड़ दिए। इससे सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम भी लग रहा।

क्या कहती है पुलिस
थाना जीरकपुर एसएचओ गगनदीप सिंह का कहना है कि बाइक चालक बलविंदर सिंह और बस चालक अमित कुमार की शिकायत पर मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button