‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसा होगा Sitaare Zameen Par का हाल? रिलीज से पहले ही मचा बवाल

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को अंजाम दिया। इस मिशन का पूरे देश ने स्वागत किया और सेलिब्रिटीज ने भी भारतीय सैन्य बलों की तारीफ की, लेकिन कुछ सेलेब्स ने कोई रिएक्ट नहीं किया जिनमें से एक आमिर खान (Aamir Khan) भी एक हैं।
आमिर खान ने न ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई पोस्ट शेयर किया और ना ही भारत-पाकिस्तान तनाव पर कोई रिएक्शन दिया, जबकि दोनों देशों के कई सेलेब्स ने खुलकर अपनी बात कही। हालांकि, दोनों देशों के बीच सीजफायर के एलान के तीन दिन बाद आमिर की प्रोडक्शन टीम की तरफ से एक पोस्ट किया गया और सैन्य बलों को सलाम किया गया।
सितारे जमीन पर के बॉयकॉट की उठी मांग
यही नहीं, एक हालिया इवेंट में आमिर खान ने पहली बार इस मुद्दे पर रिएक्ट करके बोला, “हमें इंसाफ चाहिए और यह भी दावा करें कि दोबारा कोई आतंकी हमला नहीं होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सरकार पर यकीन है कि वे देश को जरूर इंसाफ दिलाएंगे। यूं तो आमिर का सपोर्ट करना कुछ फैंस को अच्छा लगा, मगर कुछ ने उनको देर से रिएक्ट करने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बात यहीं खत्म नहीं हुई, आमिर खान की ट्रोलिंग के बीच लाल सिंह चड्ढा की तरह लोग सितारे जमीन पर को भी बॉयकॉट करने की मांग उठा रहे हैं। जब से सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से लोग कमेंट सेक्शन में जाकर या फिर एक्स हैंडल पर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
आमिर खान ने उठाया बड़ा कदम
इस बॉयकॉट ट्रेंड के बीच आमिर खान ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, अभिनेता ने अपने प्रोडक्शन कंपनी के इंस्टाग्राम पेज की डिस्पे पिक्चर पर भारतीय झंडे की फोटो लगा दी है। अभिनेता ने यह कदम उस वक्त उठाया, जब सोशल मीडिया पर उनकी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर के बॉयकॉट की मांग उठ रही है।
लाल सिंह चड्ढा बॉयकॉट ट्रेंड के चक्कर में हुई थी फ्लॉप
साल 2022 में लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म की असफलता ने आमिर खान पर गहरा असर डाला था। इसकी वजह कहीं न कहीं उस वक्त उठी बॉयकॉट की मांग थी। फिल्म को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड इतना स्ट्रॉन्ग था कि बामुश्किल फिल्म ने 58 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। अब देखना होगा कि सितारे जमीन पर का क्या हाल होता है।