
रेल डिवीजन फिरोजपुर के जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य चलने के चलते साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 21 जून से 23 व 24 जून तक अमृतसर से चलने व आने वाली बीस ट्रेनें रद्द की गई हैं। जबकि 27 ट्रेनों के रूट बदलें, 16 री-शेड्यूल, दो शाॅर्ट टर्मिनेटेड, व दो शाॅर्ट ओरिजिनेटेड की गई हैं।
रेल अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़- अमृतसर ट्रेन संख्या 12411 को 21 जून से 23 जून, अमृतसर- चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 12412 को 21 से 23 जून तक, अमृतसर- नंगल डैम 21 से 23 जून, न्यू दिल्ली-अमृतसर 21 से 23 जून, चंडीगढ़-अमृतसर ट्रेन संख्या 14541 को 21 से 22 जून, अमृतसर-चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 14542 को 22 से 23 जून, अमृतसर- न्यू दिल्ली ट्रेन संख्या 14680 को 21 से 23 जून, न्यू दिल्ली-जालंधर सिटी ट्रेन संख्या 14681 को 21 से 23 जून तक रद्द किया गया है।
जालंधर सिटी-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 14682 को 22 से 24 जून, न्यू दिल्ली- अमृतसर ट्रेन संख्या 14679 को 22 से 24 जून, अमृतसर- हरिद्वार ट्रेन संख्या 12054 को 22 से 23 जून, जालंधर सिटी- अमृतसर ट्रेन संख्या 74641 को 21 से 23 जून, अमृतसर-कादियान ट्रेन संख्या 74691 को 21 जून, कादियान-अमृतसर ट्रेन संख्या 74692 को 21 से 23 जून, ब्यास-तरनतारन ट्रेन संख्या 74603 को छह से 23 जून, तरनतारन-ब्यास ट्रेन संख्या 74604 को छह से 23 जून, ब्यास-तरनतारन ट्रेन संख्या 74605 को छह से 23 जून, तरनतारन- ब्यास ट्रेन संख्या 74606 को छह से 23 जून, भगतवान वाला- खेमकरण ट्रेन संख्या 74686 को 10 से 23 जून व खेमकरण-भगतवान वाला से ट्रेन संख्या 74685 को 10 से 23 जून तक रद्द किया गया है। 27 ट्रेनों के रूट बदले, 16 री-शेड्यूल, दो शाॅर्ट टर्मिनेटेड, व दो शाॅर्ट ओरिजिनेटेड की गई हैं।