मध्यप्रदेशराज्य

10 रुपये की उधार सिगरेट न देने पर दुकानदार पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पांच बदमाशों ने किया हमला

ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में शनिचरा रोड पर देवनारायण मार्केट पर बीती रात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने किराना दुकान पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।हमलावार दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे।हमलावरों में से एक छोटू भदौरिया ने किराना दुकान से सिगरेट मांगी थी।इस पर किराना दुकान के मालिक ने उससे उधारी के 250 रुपए देने को कहा।छोटू ने कहा बाद में दूंगा। इस पर दुकान मालिक सुरजीत मावई ने अभी जो सिगरेट ली है, उसके रुपए देने को कहा। इस पर भी उसको रुपये नहीं मिले। छोटू भदौरिया जबरन काउंटर से सिगरेट उठाने लगा।इस पर सुरजीत व छोटू में विवाद हुआ और उसके बाद छोटू वहां से चला गया।

बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह व 3 अज्ञात युवक दो बाइकों पर आए। फिर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमलावरों में से 4-5 युवकों के पास हथियार थे। सभी ने गोलीबारी की। हमलावरों की गोली गोविंद किराना स्टोर की दीवार, दुकान के अंदर रखे फ्रीज व पास के ढाबे की दीवार में लगी। हमला करने के बाद बदमाश किराना स्टोर संचालक व अन्य दुकानदारों को धमकी देते हुए भाग गए।

घटना की सूचना तत्काल महाराजपुरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियां भी रवाना की गई हैं।

Related Articles

Back to top button