खेल

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर भारत के पूर्व कोच का बयान मिनटों में हो गया VIRAL

12 मई 2025 को भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर हर किसी को हैरान कर दिया। उनके इस फैसले पर पुराने खिलाड़ियों और कोच भी दंग रह गए। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट शायद दिमाग से थक गए थे, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया।

इस बीच विराट कोहली के करीबी और भारत के बैटिंग कोच रहे संजय बांगर ने बताया कि उन्होंने विराट को समझाने की काफी कोशिश की थी कि उन्हें कुछ और साल टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए, लेकिन उन्होंने अपना मन बना लिया था और वह संन्यास के फैसले पर पक्के थे। संजय ने अब कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के फैसले को लेकर बयान दिया और बताया कि उनका भावुक पोस्ट पढ़कर उन्हें काफी दुख हुआ।

संजय बांगर ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर क्या कहा?
दरअसल, संजय बांगर ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि उनके लिए यह बहुत दुख की बात थी, जब विराट कोहली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेस्ट से संन्यास का एलान किया था। संजय ने कहा कि विराट अपने समय के बहुत बड़े खिलाड़ी रहे। उन्होंने विराट को समझाया कि उनमें अभी भी अच्छा टेस्ट क्रिकेट बचा है। लेकिन विराट ने सोच लिया था और जब वह कुछ ठान लेते हैं, तो पीछे नहीं हटते।

बांगर ने यह भी कहा कि हमें विराट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हमारे देश में लोग आसानी से किसी को जाने नहीं देते, लेकिन विराट ने सही समय चुना। उन्होंने तब संन्यास लिया जब लोग यह पूछ रहे थे कि “अभी क्यों?” अक्सर एक महान खिलाड़ी ऐसे ही सही समय पर फैसला लेता है।

विराट कोहली का टेस्ट करियर रहा ऐसा
बता दें कि विराट कोहली ने 14 साल तक टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में खेला और इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम को ही बदल दिया। उन्होंने टीम को लड़ने का और फिट रहने का तरीका सिखाया। कोहली ने टेस्ट में 123 मैच खेलते हुए 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 बार शतक और 31 बार उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाए। जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तो वो इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी रहे।

Related Articles

Back to top button