मनोरंजन

फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल’ के प्रमोशन में टॉम क्रूज ने की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की तारीफ

62 साल के हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की जिंदगी में प्यार ने फिर दस्तक दी है। एक नामी हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ टॉम क्रूज का नाम जोड़ा जा रहा है। पिछले दिनों जब वह अपनी फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’ का प्रमोशन लंदन में कर रहे थे तो अचानक अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की तारीफ करने लगे। जानिए, कौन है वो एक्ट्रेस?

इन दिनों हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’ दर्शकों का विदेश में नहीं भारत में भी मनोरंजन कर रही है। पिछले दिनों इस फिल्म का एक्टर ने जमकर प्रमोशन किया। इस दौरान कई इंफ्लुएंसर से वह लंदन में मिले। एक इंफ्लुएंसर ने मुलाकात के दौरान टॉम क्रूज अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की आने वाली फिल्म की तारीफ करते दिखे, अपनी गर्लफ्रेंड के काम को सराहा नजर आए।

एना डी आर्मस की तारीफ करते दिखे
हाल ही में हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड एना डी आर्मस की फिल्म ‘बैलेरिना’ की तारीफ करते नजर आए। जबकि वह अपनी फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ का प्रमोशन कर रहे थे, उनकी फिल्म का एक प्रीमियर पिछले दिनों लंदन में हुआ। एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जेवियर से बातचीत करते हुए अचानक टॉम क्रूज अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की फिल्म की बात करने लगे। टॉम क्रूज इंफ्लुएंसर से कहते हैं, ‘फिल्म ‘बैलेरिना’ का लुक धमाकेदार है।’ यह कहते हुए टॉम क्रूज का चेहरा चमक उठा था।

कुछ महीने से उड़ रही है डेटिंग की अफवाह
टॉम क्रूज और एना को कई मौकों पर साथ देखा गया है, इसी कारण से दोनों की डेटिंग की अफवाह उड़ने लगी हैं। अप्रैल में टॉम अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लंदन के आसपास हेलीकॉप्टर में बैठे नजर आए थे। साल की शुरुआत में भी दोनों को डिनर डेट पर देखा गया।

टॉम क्रूज की फिल्म को मिला अच्छा रेस्पॉन्स
टॉम क्रूज अब तक ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’ रिलीज हुई। यह फिल्म 17 मई को रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button