‘बॉलीवुड पर था दाउद इब्राहिम का राज’, Anu Aggarwal ने खोली फिल्म इंडस्ट्री की पोल

90 दशक के दौर में अंडरवर्ल्ड के बॉलीवुड से कनेक्शन की खबरें हमेशा आती रही हैं। हाल ही में, अनु अग्रवाल ने भी बड़ा खुलासा कर दिया है। आशिकी फेम एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे अंडरवर्ल्ड डॉन का बॉलीवुड से कनेक्शन रहा।
हाल ही में, अनु अग्रवाल ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अंडरवर्ल्ड से बॉलीवुड को फंडिंग आती थी। वे फिल्मों में इन्वेस्ट करते थे। यह गुपचुप तरीके से किया जाता था।
अंडरवर्ल्ड से आता था बॉलीवुड को पैसा
पिंकविला के साथ बातचीत में अनु अग्रवाल ने फिल्म इंडस्ट्री को गंदा बिजनेस बताया। उन्होंने कहा, “यह एक गंदा बिजनेस था। मुझे नहीं पता कि आज यह कितना गंदा है। उस समय यह सब अंडर-द-टेबल डील (गुपचुप) थी। इस पर दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों का राज था। फिल्म इंडस्ट्री में आने वाला सारा पैसा अंडरवर्ल्ड से आता था। यह पूरी तरह से अलग सेनेरियो था।”
शाह रुख जैसा स्टारडम पाकर डरीं एक्ट्रेस
इसी इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने बताया कि आशिकी हिट होने के बाद उन्हें शाह रुख खान जैसा स्टारडम मिला था। लोग दूसरे देशों से आते थे , वो भी सिर्फ उनकी बिल्डिंग देखने के लिए। अभिनेत्री ने कहा, “उस समय मेरे लिए अकेले घूमना और अकेले रहना बहुत मुश्किल था। मेरे बिल्डिंग के नीचे मेरे फैंस खड़े रहते थे। किस्मत की बात थी कि यह एक MLA-MP की बिल्डिंग थी, इसलिए हमें पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी। यह पागलपन था। लोग सिर्फ मेरी बिल्डिंग देखने के लिए दूसरे देशों से आते थे, ठीक वैसे ही जैसे आज शाहरुख खान के लिए होता है। शाहरुख मेरे पड़ोसी हैं और मेरे साथ भी ऐसा ही होता था और मैं वहां से भाग गई थी।”
अनु अग्रवाल पिछले 26 सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार रिटर्न ऑफ द ज्वेल थीफ में देखा गया था। इसके बाद 1999 में उनका एक्सीडेंट हो गया था और वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गई थीं।