विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे नीदरलैंड, रणनीतिक विशेषज्ञों से कई मुद्दों हुई चर्चा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हेग में अपने डच समकक्ष कैस्पर वेल्डकंप से मुलाकात की और द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। जयशंकर ने पहलगाम हमले की निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ समर्थन के लिए नीदरलैंड्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ सहयोग पर भी बात की। यह दौरा भारत की कूटनीतिक पहल का एक भाग है।
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने सोमवार को हेग में अपने डच समकक्ष कैस्पर वेल्डकंप के साथ चर्चा की। उन्होंने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता के समर्थन के लिए नीदरलैंड्स को सराहते हुए आभार जताया।
विदेश मंत्री मे एक्स पर दी जानकारी
जयशंकर ने बैठक के बाद एक्स पर पोस्ट में कहा कि हमने द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा करने और यूरोपीय संघ के साथ सहयोग पर व्यापक चर्चा की। विदेश मंत्री नीदरलैंड्स, डेनमार्क और जर्मनी के छह दिवसीय दौरे के पहले चरण में सोमवार को हेग पहुंचे थे।
भारत की चल रही कूटनीतिक पहल का हिस्सा है ये दौरा
विदेश मंत्रालय के अनुसार, जयशंकर का यह दौरा भारत की चल रही कूटनीतिक पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रणनीतिक संबंधों को गहरा करना और प्रमुख यूरोपीय साझीदारों के साथ सहयोग बढ़ाना है।
इस दौरे के दौरान विदेश मंत्री तीन देशों के नेतृत्व से मिलेंगे और द्विपक्षीय संबंधों और आपसी रुचि के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर अपने समकक्षों के साथ चर्चा करेंगे।