70 लाख करोड़ रु. हुआ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM, जानिए निवेशकों ने सबसे ज्यादा पैसे कहां लगाए

अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ और भारत-पाकिस्तान युद्ध के बावजूद घरेलू म्यूचुअल फंड निवेशकों का भरोसा बरकरार है। भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (Mutual Fund AUM) अप्रैल में 70 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इक्रा एनालिटिक्स ने अपनी नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। यह एयूएम एक साल पहले की तुलना में 22% और मार्च 2025 के मुकाबले 6% बढ़ा है।
इक्रा एनालिटिक्स ने बताया है कि अन्य स्कीम कैटेगरी (इंडेक्स फंड, ईटीएफ और फंड आफ फंड्स मिलाकर) के एसेट (Top Mutual Fund Categories 2025) में सबसे ज्यादा 23.80% वृद्धि हुई है। दूसरे नंबर पर ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसका एसेट एक साल पहले की तुलना में 23.57% बढ़ा है। हाइब्रिड स्कीम के एयूएम में 20.74% बढ़ोतरी हुई है। (Investor Trends in Mutual Funds)
Gold ETF में 87.33% वृद्धि
ईटीएफ में गोल्ड ईटीएफ स्कीम का एसेट अप्रैल 2025 में एक साल पहले की तुलना में 87.33% बढ़ा और 61,422 करोड़ रुपये हो गया। इंडेक्स फंड में 31% की वृद्धि हुई और इसका एसेट 2.92 लाख करोड़ रुपये हो गया। इक्विटी कैटेगरी में सेक्टोरल/थिमेटिक फंड के एसेट में सबसे ज्यादा 49.94% की वृद्धि हुई। उसके बाद मल्टी कैप फंड रहे, जिनमें 35.79% की बढ़ोतरी हुई है।
एक साल में फोलियो की संख्या 30.21% बढ़ी है। सबसे ज्यादा वृद्धि अन्य स्कीम कैटेगरी में 45.94% की हुई। इक्विटी स्कीम में फोलियो संख्या में 31.39% की वृद्धि हुई है। डेट ओरिएंटेड स्कीम के फोलियो में 1.15% की गिरावट आई है।
इक्विटी फंड में कितना हुआ निवेश
इक्रा एनालिटिक्स ने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्रीज (AMFI) के हवाले से बताया है कि अप्रैल में इक्विटी फंड में 24,269 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। वैसे तो यह 12 महीने में सबसे कम है, लेकिन मार्च 2021 के बाद यह लगातार 50वां महीना है जब इक्विटी सेगमेंट में निवेश सकारात्मक रहा। वैसे, अप्रैल 2024 से तुलना करें तो पिछले महीने इक्विटी फंड में निवेश 28.29% बढ़ा है।
एसआईपी अकाउंट की संख्या 9 करोड़ के पार
एसआईपी अकाउंट की संख्या में भी वृद्धि हुई है। यह एक साल पहले की तुलना में 5% बढ़कर 914.41 लाख हो गई है। अप्रैल 2024 में कुल 870.11 लाख एसआईपी अकाउंट थे। पिछले महीने एसआईपी के जरिए 26,632 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह अप्रैल 2024 के 20,371 करोड़ रुपये की तुलना में 31% ज्यादा है। पिछले साल दिसंबर और इस साल जनवरी में भी SIP निवेश 26,000 करोड़ रुपये को पार कर गया था। फरवरी 2025 में निवेशकों ने एसआईपी के जरिए 25,999 करोड़ और मार्च में 25,926 करोड़ रुपये का निवेश किया था।