भारत में 3 जून को लॉन्च होगा ये फोन

Infinix GT 30 Pro 5G को इस हफ्ते चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया था। कंपनी ने अब इस हैंडसेट की इंडिया लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अवेलेबिलिटी डिटेल, डिजाइन, कलर ऑप्शन और फोन के कुछ मेजर फीचर्स भी बताए हैं। GT 30 Pro में कस्टमाइजेबल RGB LED लाइट पैनल्स और गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर्स होंगे। ये दावा किया गया है कि ये Battlegrounds Mobile India (BGMI) जैसे गेम्स में 120fps तक फ्रेम रेट सपोर्ट करता है।
Infinix GT 30 Pro 5G इंडिया लॉन्च डिटेल
Infinix GT 30 Pro 5G भारत में 3 जून को दोपहर 12 बजे IST लॉन्च होगा, फ्लिपकार्ट पर एक प्रोमोशनल बैनर ने इसकी पुष्टि की है। फ्लिपकार्ट का लाइव माइक्रोसाइट बताता है कि ये मॉडल देश में ई-कॉमर्स साइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Infinix का दावा है कि GT 30 Pro 5G का अपकमिंग इंडियन वेरिएंट ‘eSports रेडी’ है। फोन BGMI गेमप्ले के लिए 120fps सपोर्ट करता है और इसमें 520Hz रिस्पॉन्स रेट वाले शोल्डर ट्रिगर्स होंगे, जो गेमिंग, कैमरा ऑपरेशन्स और मीडिया प्लेबैक के लिए हैं।
Infinix GT 30 Pro 5G का डार्क फ्लेयर वेरिएंट Cyber Mecha 2.0 डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें पीछे कस्टमाइजेबल RGB LED लाइट पैनल्स होंगे। ये ब्लेड व्हाइट कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा।
Infinix GT 30 Pro 5G के फीचर्स और कीमत
Infinix GT 30 Pro 5G का ग्लोबल वेरिएंट MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर और 5,500mAh बैटरी के साथ आता है, जिसमें 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। हैंडसेट Android 15-बेस्ड XOS 15 पर चलता है। ये 10W वायर्ड और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन में 108-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और 13-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है।
Infinix GT 30 Pro 5G में 6.78-इंच 144Hz 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 2,160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 1,100 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल है। स्क्रीन में TÜV Rheinland की लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन्स और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन है। इसमें Infinix का XBoost गेमिंग इंजन और थर्मल मैनेजमेंट के लिए AI-बैक्ड VC कूलिंग सिस्टम है।
मलेशिया में, Infinix GT 30 Pro 5G की कीमत 12GB+256GB ऑप्शन के लिए MYR 1,299 (लगभग 26,190 रुपये) से शुरू होती है। कंपनी इस हैंडसेट का Gaming Master Edition भी ऑफर करती है, जिसमें MagCharge Cooler और MagCase शामिल हैं।