खेल

 70 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं भज्जी, क्रिकेट के अलावा इन जगहों से करते हैं मोटी कमाई

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह आज 45 साल के हो चुके हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी भज्जी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब नाम कमाया। उनका जन्म 3 जुलाई 1980 को हुआ था और आज उन्हें टर्बनेटर के नाम से भी वर्ल्ड क्रिकेट में पहचाना जाता है। उनके बर्थडे के खास मौके पर आज जानते हैं हरभजन सिंह की नेटवर्थ के बारे में।

Harbhajan Singh Birthday: 45 साल के हुए भज्जी
भारत के महान क्रिकेटरों में से एक हरभजन सिंह अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। अगर बात करें उनकी नेटवर्थ की तो उनके पास 70 करोड़ की कुल संपत्ति है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया उनके आईपीएल में कमेंट्री, ब्रांड विज्ञापन, राज्यसभा वेतन और बिजनेस इंवेस्टमेंट शामिल हैं।

आईपीएल के 14 सीजन तक हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस, सीएसके और केकेआर की टीम के लिए खेला और उन्होंने इन टीमों के लिए खेलते वक्त 58 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि सबसे महंगे बिकने वाले आईपीएल बॉलर्स के रूप में है।

हरभजन और उनकी पत्नी गीता का चंडीगढ़ में एक शानदार बंगला है। इस बंगले में एक स्पोर्ट्स बार, एक मिनी लाइब्रेरी, एक थिएटर रूम और एक विक्टोरियन-प्रेरित बेडरूम है। इस बेडरूम को गीता ने खुद डिजाइन किया है।

2011 विश्व कप में जीत के बाद, हरभजन भारत के सबसे ज्यादा मांग वाले ब्रांड एंबेसडर में से एक बन गए। उन्होंने पेप्सी, रीबॉक, फैन2प्ले और कई अन्य ब्रांडों का एड किया।

एक राज्यसभा सांसद के रूप में, हरभजन को सरकारी वेतन मिलता है। इसके अलावा वह मीडिया कमेंट्री से भी कमाई करते हैं।

हरभजन के पास मुंबई के सांता क्रूज, चंडीगढ़, मोहाली, जालंधर, अहमदाबाद और आंध्रप्रदेश के नालगंडा जिले में संपत्तियां है, जिसकी कीमत कुल 59 करोड़ रुपये है। चंडीगढ़ में हरभजन सिंह का घर है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है।

हरभजन अपने यूट्यूब चैनल “हरभजन टर्बनेटर सिंह” के जरिए से और लीजेंड्स लीग क्रिकेट जैसे टूर्नामेंटों में खेलकर अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी वाइफ गीता के साथ मिलकर एक नया शो ‘हू इज द बॉस’ शुरू किया। ये उनके प्रोडक्शन हाउस पर्पल रोज एंटरटेनमेंट का पहला प्रोजेक्ट है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स को अपनी पत्नी संग स्पॉट किया जा रहा है।

हरभजन सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ शादी रचाई। उनकी लव स्टोरी एक गाने के जरिए शुरू हुई थी। भज्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने गीता की फिल्म द ट्रेन का गाना वो अजनबी देखा था। इस गाने में गीता उन्हें काफी पसंद आईं थी और हरभजन उनसे मिलना चाहते थे। तब भज्जी अपने बचपन के दोस्त युवराज के साथ इंग्लैंड में थे।

युवी के बॉलीवुड से अच्छे कॉन्टैक्ट थे और भज्जी ने उनसे इसलिए मदद मांगी। फिर भज्जी को गीता का नंबर मिला। हरभजन ने गीता को मैसेज किया और कॉफी डेट के लिए पूछा, लेकिन उन्होंने उनका मैसेज इग्नोर कर दिया।

साल 2007 टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद गीता ने हरभजन को मैसेज कर जीत की बधाई दी और यहां से दोनों की बात शुरू हुई। दोनों कॉफी डेट पर भी गए और 1 साल के अंतराल के बाद हरभजन-गीता की पहली डेट हुई।

फिर 8 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने अक्टूबर 2015 में शादी की। 2016 जुलाई में दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने हिनाया रखा। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने जोवन वीर सिंह प्लाहा रखा। भज्जी और गीता की शादी को 10 साल बीत चुके हैं और दोनों हंसी-खुशी साथ में जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button