
चित्तौड़गढ़ जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाले एक बॉडी बिल्डर ने बीती रात को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक जिम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक इसी जिम में ट्रेनर के रूप में कार्यरत था। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या की घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रतापनगर निवासी जय किशन उर्फ जैकी पुत्र हरिप्रसाद लोट बॉडी बिल्डर था। उसने ‘राजस्थान केसरी’ और ‘चित्तौड़गढ़ केसरी’ जैसी कई प्रतिष्ठित उपाधियां जीत रखी थीं। वर्तमान में जैकी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी पेट्रोल पंप के पास स्थित एक जिम में ट्रेनर के रूप में कार्यरत था। बुधवार रात वह जिम में ही रुक गया था। रात करीब तीन बजे के बाद उसने अज्ञात कारणों से जिम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह जब लोग जिम करने पहुंचे तो जैकी को फंदे पर लटका देखकर स्तब्ध रह गए। उनकी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व पार्षद विजय चौहान, भाजपा नेता गौरव त्यागी, पृथ्वीराज खटीक सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई सनी लोट की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।
कोतवाली थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और एक मोबाइल फोन की जांच के आधार पर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जैकी ने आत्महत्या से पहले मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग की है। मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है और इसकी एफएसएल जांच करवाई जाएगी। पुलिस प्रेम-प्रसंग या किसी अन्य कारण को लेकर भी जांच कर रही है।