जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ की कहानी ने दर्शकों को किया दीवाना

स्कारलेट जोहानसन और जोनाथन बेली स्टारर अभिनीत ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ आज यानी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म एक बार फिर से दर्शकों को डायनासोर की दुनिया में ले चल रही है। यह फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ फ्रैंचाइज की 7वीं और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ सीरीज की चौथी फिल्म है। इस फिल्म के रिलीज होते ही एक्स पर नेटिजंस के रिएक्शंस आ रहे हैं। चलिए जानते हैं उन्हें कैसी लगी फिल्म।
नेटिंजस को पसंद आ रही फिल्म
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही नेटिजंस एक्स पर फिल्म को लेकर रिव्यू दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। इसकी कहानी फिर से उन्हें पिछले भागों की दुनिया में ले गई। दूसरे यूजर ने कहा कि यह शानदार फिल्म है, जिसमें जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स डाले गए हैं। वहीं एक यूजर ने कहा की यह फिल्म मस्ट वॉच्ड है। इसके अलावा अन्य यूजर्स ने कहा कि यह फिल्म बिल्कुल उबाऊ नहीं है, इसने भरपूर आनंद दिया।
फिल्म के बारे में
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, महेरशला अली, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, एड स्क्रेन और लूना ब्लेज जैसे कलाकार मौजूद हैं। जैरेथ एडवर्ड्स द्वारा फिल्म का निर्देशन किया गया है और विड कोएप ने इसकी कहानी लिखी है। इस फिल्म का निर्माण ‘द कैनेडी/मार्शल कंपनी’ और ‘एम्बलिन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले तैयार किया गया है। और इसे यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा सहयोग प्राप्त है।