उत्तरप्रदेशराज्य

लखनऊ: गोमतीनगर में बन रहा 15 मंजिला हाईटेक बस अड्डा

गोमतीनगर के विभूतिखंड में बन रहा रोडवेज का नया बस अड्डा खूबसूरती में गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को टक्कर देगा। 15 मंजिला बस अड्डे में 1200 बसों तक का आवागमन हो सकेगा। इससे 60 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। 250 करोड़ रुपये की लागत से बस अड्डा दो वर्ष में तैयार किया जाएगा। इसकी डिजाइन बृहस्पतिवार को फाइनल हो गई है, जो शानदार लुक में नजर आ रही है।

रोडवेज प्रशासन प्रदेशभर में पीपीपी मॉडल पर बस अड्डे विकसित कर रहा है। इसी क्रम में विभूतिखंड स्थित सिटी बस व रोडवेज बस कार्यशाला को मिलाकर नया बस अड्डा बनाया जा रहा है। इसका काम शुरू कर दिया गया है। बस अड्डे की डिजाइन पर लंबे समय से माथापच्ची चल रही थी।

अधिकारी बताते हैं कि यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। 60 हजार वर्ग मीटर में बस अड्डा गोमतीनगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेशद्वार की ओर बनाया जा रहा है। इसमें 70 प्लेटफॉर्म और 16 इलेक्ट्रिक बसों के लिए ठहराव होंगे। 80 बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
रेस्टरूम व एसी लाउंज, शॉपिंग मॉल, एटीएम, बैंक, 100 शौचालय, 750 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, कंट्रोल रूम, डाकघर, पुलिस बूथ, फूड प्लाजा

454 करोड़ रुपये से बनेंगे तीन बस अड्डे
पीपीपी मॉडल पर लखनऊ में विकसित किए जा रहे तीन बल अड्डों पर कुल 454 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें विभूतिखंड बस अड्डे पर 250 करोड़, चारबाग बस अड्डे पर 50 करोड़ व अमौसी वर्कशॉप पर 154 करोड़ का खर्च आएगा।

Related Articles

Back to top button