अन्तर्राष्ट्रीय

क्या आने वाली है जल प्रलय? विनाशकारी ज्वालामुखी माउंट रेनियर में आए सैकड़ों भूकंप

अमेरिका के माउंट रेनियर में भूकंप का दौरा शुरू हो चुका है। इस इलाके में 300 से ज्यादा छोटे भूकंप आए। इस बात की जानकारी अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने मंगलवार (08 जुलाई, 2025) को दी। यूएसजीएस का कहना है कि ये 2009 के बाद से ज्वालामुखी में सबसे बड़ी भूकंपीय गतिविधि है।

पैसिफिक नॉर्थवेस्ट सिस्मिक नेटवर्क (पीएनएसएन), कैस्केड्स ज्वालामुखी वेधशाला के जन सूचना अधिकारी होली वीस-रैसीन ने यूएसए टुडे को बताया कि गुरुवार, 10 जुलाई तक माउंट रेनियर में कुल 334 भूकंपों की पहचान की गई थी। इनमें सैकड़ों बहुत छोटे भूकंप शामिल हैं, जिसमें से अब तक का सबसे बड़ा भूकंप 2.3 की तीव्रता वाला था जो 8 जुलाई को आया था।

क्या ये चिंता की बात है?
यूएसजीएस की कैस्केड्स ज्वालामुखी वेधशाला के मुताबिक, भूकंपीय गतिविधि के स्तर के बारे में कोई चिंताजनक संकेत नहीं हैं और माउंट रेनियर के लिए जो चेतावनी स्तर है हरा/सामान्य बना हुआ है। वहीं, वैज्ञानिकों का कहना है कि ज्वालामुखी गतिविधि के बजाय भूकंप मैग्मा कक्ष की ऊपरी परत के चारों ओर पानी की हलचल की वजह से आते हैं।

माउंट रेनियर में साल में लगभग एक या दो बार भूकंप आते हैं लेकिन भूकंपों की संख्या के लिहाज से हालिया भूकंपीय गतिविधि असामान्य है। 8 जुलाई को शुरू हुआ ये भूकंप कई दिनों तक जारी रह सकता है। मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने बताया कि 2.5 या इससे कम तीव्रता वाले भूकंप आम हैं और आमतौर पर महसूस नहीं किए जाते।

यूएसजीएस की ताजा रिपोर्ट में क्या कहा गया?
रिपोर्ट में बताया गया, “उन मापदंडों में भूकंप भी शामिल है, जिनकी निगरानी हम ये जानने के लिए करते हैं कि ज्वालामुखी क्या कर रहा है? फिलहाल, ये भूकंप माउंट रेनियर में गतिविधि के सामान्य पृष्ठभूमि स्तर के भीतर है।”

माउंट रेनियर को एक सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है और पिछले 500 सालों में इसमें कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ है। हालांकि, अपनी ऊंचाई, सक्रिय जलतापीय प्रणाली, लगातार आने वाले भूकंपों और भारी हिमनद आवरण के कारण यह कैस्केड पर्वतमाला का संभावित रूप से सबसे खतरनाक ज्वालामुखी है।

Related Articles

Back to top button