
प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर मौसम केंद्र ने आगामी 14 जुलाई तक राज्यभर में भारी से अति भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। शुक्रवार को प्रदेश के 26 जिलों में बारिश और मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 9 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
1 जून से 10 जुलाई के बीच प्रदेश के 34 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं, 5 जिलों में सामान्य से अधिक और 2 जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में भी राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बरसात देखने को मिली है। खासकर जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में जोरदार बारिश हुई। झुंझुनूं और भरतपुर के कुछ इलाकों में तीन इंच तक पानी बरस गया। सीकर के फतेहपुर में तेज बारिश के कारण एक बस और एक कार पानी में फंस गई। कार में फंसी महिला को स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।
बीते 24 घंटों के दौरान झुंझुनूं में 70 मिलीमीटर, खेतड़ी में 57 मिलीमीटर और बिसाऊ में 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। चिड़ावा में 37, भरतपुर के पहाड़ी में 45 और रूपवास में 50 मिलीमीटर बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर के लालगढ़ में 53 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर शहर में 17 मिलीमीटर और हनुमानगढ़ के नोहर में 24 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर के तलवाड़ा में 37, बामनवास में 44, करौली के श्रीमहावीरजी में 35 और टोडाभीम में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर भी 24.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।
जयपुर मौसम केंद्र ने आज भी प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर और कोटा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि सवाई माधोपुर और करौली में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से नदी-नालों और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।