कानपुर: दीनू के साथी वकीलों समेत सात के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

सीजेएम सूरज मिश्रा की कोर्ट से सात लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। इनकी चकेरी के साथ ही अन्य थानों में दर्ज हुई एफआईआर में तलाश है।
कानपुर के चकेरी क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जा करने, धमकी देने, रंगदारी मांगने, षड़यंत्र रचने के मामले में धीरज उपाध्याय उर्फ दीनू के सात साथियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इनके नाम अधिवक्ता अनूप शुक्ला, रचित पाठक, संजय उपाध्याय, दीपक जादौन, अमन शुक्ला, धीरज दुबे, नीरज दुबे हैं। आरोपियों की कई मामलों में तलाश चल रही है।
लाल बंगला निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने तीन नवंबर 2022 को अमन शुक्ला, अनूप शुक्ला, राम भरोसे दुबे, रचित पाठक, दीपक जादौन और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, धमकी देने, कब्जा करने, मारपीट समेत अन्य धाराएं लगी थीं।
आरोपियों ने 50 लाख रुपये की मांगी रंगदारी
मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि उनके दहेली सुजानपुर स्थित प्लॉट पर 16 अगस्त 2021 को कब्जा करने का प्रयास हुआ। पत्नी कंचन गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की तो तीन नवंबर 2021 की सुबह 11:30 बजे आरोपी उनके प्लॉट पर पहुंचे और तोड़फोड़ की। आरोपियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, 25 हजार रुपये और गले से चेन लूट ले गए।
सात लोगों के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट
पुलिस ने बाद में दीनू उपाध्याय, संजय उपाध्याय समेत अन्य का नाम बढ़ा दिया। दीनू उपाध्याय सोनभद्र की जेल में बंद है। एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि सात लोगों के खिलाफ सीजेएम सूरज मिश्रा की कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। इनकी चकेरी के साथ ही अन्य थानों में दर्ज हुई एफआईआर में तलाश है। क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी की ओर से कोर्ट में आवेदन किया गया था।
दीनू के साथियों समेत तीन की खोली हिस्ट्रीशीट
पुलिस ने बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में सोनभद्र जेल में बंद दीनू उपाध्याय के दो साथियों समेत तीन की हिस्ट्रीशीट खोली है। चकेरी के श्याम नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह यादव उर्फ धर्मू और अरिदमन सिंह का नाम दीनू उपाध्याय के साथ कई एफआईआर में आया है। पुलिस ने दोनों की हिस्ट्रीशीट खोलने के पीछे बलवा, मारपीट, गाली गलौज करने के कई मामले सामने आना बताया है।
संगठित अपराध समेत कई मामले हैं दर्ज
वहीं, फीलखाना क्षेत्र के नवाब साहब का हाता निवासी अब्बास अली की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। उसके खिलाफ संगठित अपराध, चोरी, डकैती, नजूल की जमीन पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने के कई मामले हैं। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।