अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने यूक्रेन को दिया ‘ब्रह्मास्त्र’, कितना पावरफुल है पैट्रियट मिसाइल सिस्टम?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम के लिए मिसाइलें देने की घोषणा की है। अमेरिका धन लेकर ये मिसाइलें यूक्रेन को देगा।

पहले अस्त्रागार में इन मिसाइलों की कमी को देखते हुए अमेरिका ने उनकी आपूर्ति करने से इन्कार कर दिया था। यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति के संबंध में भी राष्ट्रपति ट्रंप नाटो के महासचिव मार्क रूट से बात करेंगे।

इस बीच ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलोग ने कीव जाकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से हथियारों की आपूर्ति के संबंध में बात की है। रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के कई महीनों के प्रयास सफल न होते देख राष्ट्रपति ट्रंप ने अब यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है।

यूक्रेन को हमले वाले हथियार भी दिए जाएंगे: अमेरिका

यूक्रेन को बचाव के लिए पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल देने की घोषणा के साथ ही ट्रंप ने संकेत दिया है कि यूक्रेन को हमले वाले हथियार भी दिए जाएंगे। करीब छह महीने के कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रंप ने पहली बार यूक्रेन को हथियार देने की घोषणा की है। अभी तक जो बाइडन के कार्यकाल में स्वीकृत हथियारों की आपूर्ति यूक्रेन को हो रही थी।

इससे पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन युद्ध को लेकर रुख की आलोचना की। कहा कि पुतिन दिन में मीठी बात करते हैं और रात में यूक्रेन पर बमबारी करवाते हैं, यह ठीक नहीं है। ट्रंप ने कहा, यूक्रेन को अब हम बेहद संवेदनशील हथियारों की आपूर्ति करेंगे और ये हथियार पूरा धन लेकर दिए जाएंगे।

यूक्रेन में लक्ष्यों की प्राप्ति होने के बाद ही थमेगा युद्ध: पुतिन

पता चला है कि इन हथियारों का मूल्य यूरोपीय संघ के देश चुकाएंगे। इस सिलसिले में जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस इसी सप्ताह वॉशिंगटन आएंगे और समकक्ष पीट हेगसेथ से बात करेंगे। ट्रंप के साथ तीन जुलाई को अपनी अंतिम टेलीफोन वार्ता में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन में लक्ष्यों की प्राप्ति होने के बाद ही वहां पर युद्ध रोका जाएगा।

इससे पहले यूक्रेन के साथ इस्तांबुल में हुई वार्ता में रूस ने साफ कर दिया था कि यूक्रेन को सैन्य संगठन नाटो में प्रवेश का आवेदन वापस लेना होगा, साथ ही युद्ध के दौरान रूस के कब्जे में गए इलाकों पर से यूक्रेन को दावा छोड़ना होगा। यूक्रेन के इन दोनों ही शर्तों को न मानने के कारण दोनों देशों की वार्ता आगे नहीं बढ़ सकी थी।

‘एयर डिफेंस की खासियत’

‘पैट्रियट मिसाइल सिस्टम’ अमेरिका का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे रेथियॉन टेक्नोलॉजीज कंपनी ने बनाया है। यह सिस्टम दुश्मन के हवाई हमलों से बचाव के लिए एक तरह की ‘एयर शील्ड’ की तरह काम करता है।

यह एयर डिफेंस सिस्टम 5,000 किलोमीटर की दूरी तक अपने टारगेट पर नजर रख सकता है और 5,800 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से हमला कर सकता है। इसे एयर डिफेंस सिस्टम का ‘ब्रह्मास्त्र’ भी कहा जाता है।

Related Articles

Back to top button