राजस्थानराज्य

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, हादसों में अब तक 12 मौतें

राजस्थान में सोमवार को भारी बारिश ने कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। कोटा-पाली में सबसे ज्यादा बारिश हुई। इसके चलते आज यहां स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। राजधानी जयपुर में भी शाम से शुरू हुई वर्षा का दौर पूरी रात चला।

राजधानी जयपुर में सोमवार देर शाम से शुरू हुई बारिश का दौर पूरी रात चला। खबर लिखे जाने तक मंगलवार सुबह भी हल्की वर्षा जारी है। वहीं सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश ने बाढ़ का खतरा पैदा कर दिया। सबसे ज्यादा बारिश कोटा-पाली में दर्ज की गई। कोटा और पाली में बारिश के खतरे को देखते हुए आज स्कूलों में छुट्टी की गई है। बरसात के चलते हुए अलग-अलग हादसों में बीते 24 घंटों में 12 लोगों की जान भी चली गई। इसमें चित्तौड़गढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, कोटा में 1, भरतपुर में 1 और पाली में 1 मौत हुई है।

आज भी तीन जिलों में रेड अलर्ट
सोमवार को प्रदेश के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया था, वहीं आज मंगलवार को भी तीन जिलों में रेड अलर्ट है। अजमेर, नागौर और पाली में आज भी रेड अलर्ट है। पाली में सोमवार को भी भारी बारिश हो रही है। वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, टोंक, बीकानेर, जालौर और जोधपुर में भी अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर में सोमवार शाम से बारिश हो रही है। करीब 12 घंटे से भी ज्यादा समय से बरसात के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। निचले इलाकों की कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बीसलपुर बांध का स्तर 314 पार
राजस्थान में सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते टोंक के बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई। इससे मंगलवार सुबह तक बांध का जल स्तर 314.13 मीटर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक बीसलपुर में त्रिवेणी नदी से जोरदार आवक जारी है। त्रिवेणी 3.20 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। बांध अपनी भराव क्षमता के 75 प्रतिशत से ज्यादा भर चुका है।

मारवाड़ जंक्शन पर रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर संभाग में भी सोमवार से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते मारवाड़ जंक्शन पर रेल यातायात प्रभावित रहा हालांकि देर रात इसे फिर से सुचारू कर दिया गया।

पाली में कलेक्टर-एसपी को लेना पड़ा ट्रैक्टर का सहारा
शहर में जल भराव के चलते जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने एसपी चूनाराम जाट के साथ ट्रैक्टर में बैठकर शहर का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button