महाराष्ट्रराज्य
महाराष्ट्र: पडलकर और आव्हाड ने विधान भवन में समर्थकों की झड़प पर जताया खेद

विधान भवन में हुई हाथापाई की घटना को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सख्ती से नए निर्देश देते हुए कहा कि सत्र के दौरान केवल विधायकों, उनके सहयोगियों और सरकारी अधिकारियों को ही अनुमति दी जाएगी।
भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और राकांपा (सपा) विधायक आव्हाड ने विधान भवन में अपने समर्थकों के बीच हुई मारपीट पर विधानसभा में खेद व्यक्त किया।
इससे पहले जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। बीते दिन विधान भवन में भाजपा और राकांपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद जितेंद्र आव्हाड और उनके कार्यकर्ताओं ने शाम को पुलिस वाहन के आगे बैठकर कामकाज में बाधा डाली। मुंबई पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।