कानपुर: मार्जिनल बंधा बनाने में आबादी बनी अड़चन, सिंचाई विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

शुक्लागंज में नवीन गंगापुल से जाजमऊ गंगापुल तक मार्जिनल बंधा बनाने की योजना आबादी के बस जाने के कारण अटक गई है। इससे सिंचाई विभाग को अब निर्माण स्थल पर अंतिम निर्णय लेने में परेशानी आ रही है।
कानपुर के शुक्लागंज में नवीन गंगापुल से जाजमऊ गंगापुल तक शुक्लागंज छोर पर मार्जिनल बंधा बनाने को लेकर शुक्रवार को सिंचाई विभाग की चार सदस्यीय टीम ने रविदास नगर गंगा कटरी का निरीक्षण किया। विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी वर्मा ने बताया कि बंधा निर्माण स्थल पर आबादी बस गई है, ऐसे में कुछ अड़चने आ रही हैं। इसलिए एक-दो महीने बाद वह पुन: निरीक्षण कर अंतिम निर्णय लेंगे।
मालूम हो कि पूर्व विधायक रामकुमार ने फरवरी 2025 को विधानसभा में मार्जिनल बंधा बनाए जाने को लेकर याचिका डाली थी, ताकि बंधा बनने से गंगा नदी में कटान न हो सके और हजारों की आबादी को हर साल नुकसान न झेलना पड़े। इस संबंध में शुक्रवार दोपहर बाद शासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी वर्मा, अधिशासी अभियंता गगन कुमार, सहायक अभियंता अनुराग मिश्रा समेत चार सदस्यीय टीम रविदास नगर गंगा कटरी पहुंची और निरीक्षण किया।
नदी के आसपास की खाली जमीन कटान में बह गई
निरीक्षण के बाद अधीक्षण अभियंता ओपी वर्मा ने बताया कि फिलहाल बंधा स्थल के आस पास के क्षेत्र में काफी आबादी बस गई है। साथ ही नदी के आसपास की खाली जमीन कटान में बह गई है। ऐसे में अब आबादी को खाली कराकर बंधा बनाए जाने को लेकर अड़चन आ रही है। पुन: निरीक्षण के बाद इस पर विचार किया जाएगा कि प्रस्तावित मार्जिनल बंधा यहां बनेगा या नहीं।