उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट, यूपी-बिहार में भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार के लिए दिल्ली एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार, दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
यूपी-बिहार के लोगों को भी गर्मी से राहत मिलेगी। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कोंकण तट पर भी बारिश कहर बरसाती नजर आएगी।
यूपी-बिहार में कैसे रहेगा मौमस?
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यूपी के कुछ हिस्सों में आज भारी बरसात के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने के आसार हैं। कुछ समय के लिए कमजोर पड़ने के बाद मानसून अब बिहार में भी रफ्तार पकड़ेगा। IMD ने बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिलेगी। इसके अलावा एमपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बारिश से राहत मिलने के अभी कोई आसार नहीं हैं।
पहाड़ी राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस लिस्ट में उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के नाम शामिल हैं। देहरादून और कुमाऊं क्षेत्र के नीताल, चंपावत और उद्धम सिंह नगर समेत 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा IMD ने 21 जुलाई से 23 जुलाई के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
कोंकण तट पर तेज बरसात की संभावना
IMD ने 21 जुलाई से 27 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, उडुप्पी और उत्तर कन्नड़ में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, मुंबई में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।