मध्यप्रदेशराज्य

इंदौर: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद भाई ने किया पूजन

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी गुरुवार को उस घटनास्थल सोहरा पहुंचे जहां राजा की हत्या की गई थी।

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। गुरुवार को राजा के भाई विपिन रघुवंशी सोहरा पहुंचे, जहां राजा की हत्या हुई थी। विपिन ने वहां भाई की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पूजन करवाया। पूजन के दौरान उन्होंने घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड किए। विपिन ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि राजा की आत्मा भटक रही है, इसलिए उन्होंने वहां धार्मिक अनुष्ठान कराए। पूजन के बाद वे अस्पताल भी गए, जहां से राजा का डेथ सर्टिफिकेट प्राप्त किया। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से विपिन इसकी कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस और अन्य माध्यमों से सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा था, इसलिए वे स्वयं अस्पताल पहुंचे।

जमानत रद्द कराने की तैयारी में राजा के भाई, हाई कोर्ट में अपील की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, विपिन रघुवंशी शुक्रवार को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं, जिसमें आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत रद्द करने की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार को ही विपिन ने इस केस में नया वकील नियुक्त किया है। उन्होंने शिलॉन्ग पहुंचकर नए वकीलों से संपर्क किया और कोर्ट में अपील दायर करने हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार किए। जानकारी के अनुसार, राजा के भाई विपिन सोमवार को इंदौर से शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए थे और मंगलवार को पहुंचने के बाद उन्होंने सुना कि गोविंद भी शिलॉन्ग आया था। हालांकि गोविंद की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो पाई है।

हत्या स्थल पर भावुक हुए विपिन, घटनास्थल का लिया वीडियो और फोटो
गुरुवार को विपिन सोहरा पहुंचे, जहां राजा की पत्नी सोनम और उसके साथियों ने मिलकर राजा की निर्मम हत्या की थी और शव को खाई में फेंक दिया था। 2 जून को राजा का शव खाई में मिलने के बाद रघुवंशी परिवार में शोक की लहर फैल गई थी। बाद में खुलासा हुआ कि इस हत्या की साजिश में राजा की पत्नी सोनम भी शामिल थी। विपिन ने उस स्थान की भी फोटो और वीडियो लिए जहां राजा की हत्या कर उसका शव गिराया गया था। पूजन के समय वह अपने भाई को याद कर भावुक हो उठे। पूजन के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस से भी मुलाकात की और आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं।

हत्या के बाद सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई, आठ आरोपी गिरफ्तार, तीन की जमानत
राजा रघुवंशी, जो इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे, ने 11 मई को सोनम से शादी की थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए और 22 मई को सोहरा की यात्रा की। वहां दोनों ने एक एक्टिवा किराए पर ली थी। 24 मई को परिवार का नवविवाहित जोड़े से संपर्क टूट गया था। 27 मई से तलाश शुरू हुई, लेकिन 29 मई को तेज बारिश के कारण रुक गई।

30 मई को फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया और 2 जून को राजा का शव खाई में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 3 जून को सामने आया कि राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी। सोनम को 9 जून को यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है। यह पूरा मामला 24 जनवरी 2025 को उस कॉल से शुरू हुआ जब सोनम की मां उमा रघुवंशी ने गोविंद रघुवंशी को शादी के लिए कॉल किया था।

Related Articles

Back to top button