खेल

बेन स्टोक्स की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए चौथे दिन उतरेंगे मैदान पर या नहीं?

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोटिल हो गए थे। इसी कारण वह रिटायर हर्ट भी हुए। हालांकि, बाद में उन्होंने वापसी की,लेकिन इस दौरान भी वह सहज नहीं लग रहे थे। स्टोक्स 77 रन बनाकर नाबाद रहे। अब सवाल ये है कि क्या स्टोक्स चौथे दिन मैदान पर उतरेंगे या नहीं। ये सवाल इसलिए है क्योंकि तीसरे दिन जब वह दोबारा बैटिंग करने आए थे तो सहज नहीं दिख रहे थे।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 544 रनों के साथ किया है। उसने भारत पर 186 रनों की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों पर ढेर हो गई थी। ये स्टोक्स के इंटरनेशनल करियर में पहली बार हुआ था कि वह रिटायर हर्ट हुए हैं।

पोप ने बताई सच्चाई
दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए ओली पोप ने स्टोक्स की चोट की स्थिति के बारे में बात की और बताया कि उनको लेकर टीम चिंतित नहीं है। पोप ने कहा कि स्टोक्स के साथ जो हुआ वो उनके द्वारा अपने शरीर को जोर देने की वजह से हुआ था। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वह ठीक हैं। उनके पैर में क्रैम्प था जिससे पूरा पैर प्रभावित हो रहा था। ये संभवतः पिछले चार-पांच सप्ताह में उनके अपने शरीर को ज्यादा मेहनत करने के लिए जोर देने के कारण हुआ है। उन्होंने अपने आप को झोंक दिया था और ये इसी के कारण हुआ है। मुझे लगता है कि वह कल खेलने के लिए तैयार हैं। निश्चित तौर पर बैट और बल्ले दोनों से।”

पूरी सीरीज में दिखाया दम
स्टोक्स ने इस सीरीज में पूरी तरह से अपने आप को झोंक दिया है। उन्होंने पहले टेस्ट से लेकर अभी तक काफी गेंदबाजी की है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच इसका एक उदाहरण है जहां जब जीत के लिए इंग्लैंड की टीम संघर्ष कर रही थी तब स्टोक्स ने बिना अपने वर्कलोड की चिंता किए लगातार लंबे-लंबे स्पैल फेंके। उन्होंने बैट से भी इस मैच में अहम पारियां खेली और अपनी टीम को आगे ले गए।

Related Articles

Back to top button