2811% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब हर शेयर पर 51 रुपये का भारी भरकम डिविडेंड दे रही कंपनी

शेयर बाजार में लोग उन्हीं कंपनियों में निवेश करना पसंद करते हैं जो छप्पर फाड़ डिविडेंड देती है। बड़े-बड़े निवेशक ऐसी कंपनियों को चुनाव करते हैं। इन्हीं में से एक कंपनी है जिसने भारी भरकम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी सामने आ गई है। निवेशक इसके डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। इस स्टॉक का नाम है अपार इंडस्ट्रीज। इसने भारी भरकम डिविडेंड (Apar Industries Dividend) की घोषणा करके अपने निवेशकों को खुश कर दिया है।
BSE और NSE पर लिस्टेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यानी अगर आपने इस शेयर में लाखों रुपये लगाए होते तो इसकी कीमत आज करोड़ों में हो गई होती। बीते 5 सालों की बात करें तो इस शेयर ने रिटर्न से निवेशकों की झोली भर दी है। 5 साल में इस कंपनी ने 2,811.33% का भारी भरकम रिटर्न दिया है।
हर शेयर पर 51 रुपये का भारी भरकम डिविडेंड बांट रही कंपनी
अपार इंडस्ट्रीज द्वारा एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 510 प्रतिशत या 51 रुपये का लाभांश वितरित (Apar Industries Dividend) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
अपार इंडस्ट्रीज ने एक फाइलिंग में कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 40,168,315 इक्विटी शेयरों पर पूरी तरह से भुगतान किए गए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 51 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।”
क्या है Apar Industries से डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड तिथि 29 जुलाई, 2025 तय की है। अपार इंडस्ट्रीज ने अगस्त 2024 में 51 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में, कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 40 रुपये का लाभांश दिया था। 2022 और 2021 में, अपार इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों को क्रमशः 15 रुपये और 9.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। कुल मिलाकर डिविडेंड देने के मामले में इस कंपनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है।