कितने सेफ हैं बाजार में बिकने वाले सस्ते चार्जर और केबल?

नए स्मार्टफोन के साथ अब अधिकतर कंपनियां चार्जर नहीं देती हैं। कंपनियां अलग से फोन का चार्जर बेचती हैं, जिनकी कीमत आमतौर पर ज्यादा होती है। ऐसे में ज्यादातर लोग मार्केट से थर्ड पार्टी लोकल चार्जर खरीद लेते हैं, जो कंपनी के ओरिजिनल चार्जर की तरह काम करते हैं।
क्या आप जानते हैं कि ये लोकल थर्ड पार्टी चार्जर के इस्तेमाल पूरी तरह सेफ है या नहीं। यहां हम आपको लोकल थर्ड पार्टी चार्जर और केबल के इस्तेमाल से होने वाले खतरे के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
लोकल थर्ड पार्टी चार्जर सेफ हैं या नहीं
अक्सर आप फोन में ब्लास्ट होने की खबर सुनते होंगे। ऐसे में बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए बैटरी और चार्जिंग को सेफ बनाने के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट में काफी खर्च करती हैं। यही कारण है कि कंपनियों के चार्जर मार्केट में मिलने वाले थर्ड पार्टी चार्जर के मुकाबले थोड़े महंगे होती हैं।
इन चार्जर को सेफ्टी रेटिंग के लिए ये अलग-अलग सर्टिफिकेशन के लिए भी भेजे जाते हैं। लेकिन, लोकल थर्ड पार्टी चार्जर इस तरह के किसी भी सेफ्टी सर्टिफिकेशन से पास नहीं होते हैं, जिनके चलते इन्हें इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।
थर्ड पार्टी केबल से भी खतरा
आपने भी यह नोटिस किया होगा कि जब आप थर्ड पार्टी लोकल केबल से अपना फोन चार्ज करते हैं तो उसे अधिक समय लगता है। वहीं ओरिजिनल चार्जर और केबल से फोन कम समय चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही लोकल केबल की क्वालिटी ठीक नहीं होती है। ये केबल गर्म होकर शॉर्ट हो सकती है, जिससे आपके डिवाइस के खराब होने आशंका रहती हैं।
कौन-सा चार्जर और केबल खरीदें?
अगर आपको अपने फोन के लिए चार्जर या केबल खरीदना है तो कोशिश करें जिस कंपनी का फोन आप यूज कर रहे हैं उसी का चार्जर या केबल खरीदें। अगर आपको उनकी कीमत ज्यादा लग रही है तो अच्छे और सर्टिफाइड थर्ड पार्टी चार्जर और केबल ही खरीदें। यह जरूर चेक करें कि चार्जर ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन फीचर के साथ आता हो।
सस्ते और लोकल चार्जर में कीमत को कम करने के लिए कई जरूरी कंपोनेंट को शामिल नहीं किया जाता है। इससे उनमें शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है। वहीं कॉस्ट कम करने के लिए लोकल केबल में अच्छा मैटेरियल यूज नहीं होता है। ऐसे अगर में आप अगर थर्ड पार्टी चार्जर या केबल खरीद रहे हैं तो अच्छी कंपनी और वह सर्टिफाइड हो।