टेक्नोलॉजी

8,000mAh बैटरी कैपेसिटी वाला iQOO का ये नया फोन जल्द होगा लॉन्च

iQOO Z10 Turbo+ के जल्द लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। कंपनी ने शुक्रवार को चीन में अपनी नई Turbo सीरीज डिवाइस के आने का टीजर Weibo पर जारी किया। साथ ही फोन के प्रोसेसर और बैटरी की जानकारी भी दी गई है। ये नया मॉडल Z10 Turbo सीरीज को जॉइन करेगा, जिसमें पहले से Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro शामिल हैं। Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर है, जबकि Pro वेरिएंट Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आता है।

iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च डिटेल
iQOO ने Weibo पोस्ट के जरिए कन्फर्म किया है कि iQOO Z10 Turbo+ को जल्द लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी।

हालांकि इसकी लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये Vivo V2507A मॉडल नंबर के साथ हाल ही में Geekbench पर लिस्ट हुआ था। यहां ये फोन Android 15, 16GB RAM और Dimensity 9400+ चिप के साथ देखा गया था। सिंगल-कोर में इसे 2,196 और मल्टी-कोर में 8,907 का स्कोर मिला।

पिछली लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO Z10 Turbo+ में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ये 6.78 इंच की 1.5K रेजोलूशन वाली AMOLED स्क्रीन के साथ आ सकता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। कैमरा की बात करें तो इसमें Sony का 50MP LYT-600 मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है, जबकि फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा होने की संभावना है।

ये फोन Z10 Turbo सीरीज में शामिल होगा, जिसमें अप्रैल में लॉन्च किए गए Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro पहले से मौजूद हैं। इनमें Z10 Turbo में Dimensity 8400 प्रोसेसर और Pro वर्जन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। दोनों डिवाइसेज में Q1 गेमिंग चिप मौजूद है और ये IP65 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश प्रूफ भी हैं।

Related Articles

Back to top button