
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है।
दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित एक फार्म हाउस के सेफ्टी टैंक में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान सीताराम (40 ) के रूप में हुई है । दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। वह घर का केयरटेकर सह गार्ड था। महरौली थाना पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है और जांच शुरू कर दी है