राष्ट्रीय

दिल्ली में आज होगी झमाझम बारिश, उत्तराखंड-हिमाचल में यलो अलर्ट; यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

मानसून का मौसम और भारी बारिश से पूरे देश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन देश के कई इलाकों में बदरा जमकर बरसेंगे।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में मानसूनी बारिश सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है। पिछले 24 घंटों में दोनों राज्यों में बारिश की वजह से करीब 7 लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग का अनुमान (5 August Weather News) है कि उत्तर-पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर और उसके आसपास के पूर्वी भारत में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश की आशंका है।

हिमाचल को बारिश से राहत नहीं

हिमाचल (Himachal Weather) के कई जिले जैसे- कांड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और शिमला में पांच अगस्त को भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार यानी 5 अगस्त को ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर सोलन और हमीरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के शेष जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand Weather News) को भी मौसम ने नहीं बख्शा है। भारी बारिश की वजह से देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में मंगलवार को स्कूल, आंगनबाड़ी और कॉलेज को मंगलवार को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है।मौसम विभाग ने 5 अगस्त के लिए 7 जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली , रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी, बिहार के कई इलाके बाढ़ में डूबे

यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक राज्य (Uttar Pradesh Rain) में बारिश के आसार हैं।

वहीं पिछले कुछ दिनों से बिहार (Bihar Rain) में हो रही बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव हो गया है। राज्य की कई नदियां उफान पर आने लगी हैं। सोमवार को पटना समेत अधिकांश हिस्सों में दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण मौसम सामान्य हो गया है और अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिणी हिस्सों में मानसून की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। पटना समेत दक्षिणी हिस्सों को भिगोने के बाद मानसून द्रोणिका उत्तर बिहार की ओर अपना असर दिखाएगी। मानसून के प्रभाव से उत्तरी हिस्सों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

पूर्वोतर भारत में कैसे हैं हालात?

पूर्वोतर भारत में भी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अरुणाचल प्रदेश में भी 5, 7 से लेकर 10 अगस्त तक भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। पासीघाट, ईटानगर, तवांग जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले सात दिन बारिश जारी रहने का अनुमान है।

वहीं भारी बारिश के बाद, मेघालय (Meghalaya Rains) के पश्चिम गारो हिल्स जिले में उफनती गंनोल नदी में कृषि विभाग का एक अधिकारी बह गया। वह अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने गया था और बरसाती नदी को पार करने की कोशिश कर रहा था। अंतिम समाचार मिलने तक अधिकारी का कुछ पता नहीं चल पाया था।

असम में भी बारिश के बाद नदियां अपने उफान पर हैं। सिक्कम, त्रिपुरा और मणिपुर में भी भारी बारिश के कारण आवागमन बाधित हुआ है।

Related Articles

Back to top button