टैरिफ वार के बीच NSE के NSDL ने BSE पर काटा बवाल, एक दिन में किया मालामाल

ट्रंप के टैरिफ वार के बीच नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL Share) के शेयर गुरुवार, 7 अगस्त को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के एक दिन बाद ही 20% के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गए। BSE पर शेयर 20% बढ़कर ₹1,123.3 प्रति शेयर पर पहुंच गए। इससे कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर ₹22,464 करोड़ हो गया।
एनएसडीएल NSE की डिपॉजिटरी संस्था है, जो डिमैट अकाउंट मैनेज करती है। इसका आईपीओ BSE पर ही लिस्ट हुआ है। ट्रंप के टैरिफ वार (Tariff War) से बाजार का माहौल थोड़ा टाइट है। लेकिन इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
बुधवार को, बीएसई पर इस शेयर का कारोबार ₹880 प्रति शेयर पर शुरू हुआ। यह आईपीओ इश्यू प्राइस से अब तक 40 फीसदी से अधिक उठ चुका है। अपने लिस्टिंग प्राइस से यह 27 फीसदी उठ चुका है।
लिस्ट होते ही शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
NSDL के आईपीओ 6 अगस्त को बीएसई पर लिस्ट हुए थे। इसके शेयर 880 रुपये की प्राइस पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग में ही इसने 10 फीसदी का फायदा दे दिया था। लिस्ट होने के दूसरे ही दिन यह अपने इश्यू प्राइस से 40 फीसदी तक भाग चुका है। यानी निवेशक दो ही दिन में मालामाल हो गए हैं। ट्रंप टैरिफ के बीच भी इस कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई।
12 अगस्त को होगी बोर्ड की बैठक
एक्सचेंज फाइलिंग में, डिपॉजिटरी ने घोषणा की कि 12 अगस्त को बोर्ड बैठक होगी। इसमें वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के एकल और समेकित वित्तीय परिणामों पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा।
NSDL ने मार्च 2025 (वित्त वर्ष 25) को समाप्त वित्त वर्ष में अपने शुद्ध लाभ में 24.57% की वृद्धि दर्ज की थी, जो ₹343.12 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 24) में यह ₹275.44 करोड़ था।
ताबड़ोड़ सब्सक्राइब हुआ था NSDL का IPO
एनएसडीएल के ₹4,011 करोड़ के आईपीओ को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 41.01 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। आईपीओ से पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,201 करोड़ से अधिक की राशि जुटाई थी। इसके प्राइस ₹760-₹800 प्रति शेयर था।