उत्तराखंडराज्य

जेल पहुंचे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, ये है वजह?

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार जेल में महिला बंदियों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने महिला बंदियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान रावत ने जेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। आयुक्त ने कहा कि कई महिला बंदियों के भाई राखी पर उनसे मिलने नहीं आ सके।

ऐसे में उनकी भावनाओं को समझते हुए स्वयं जेल में पहुंचकर महिला बंदियों के साथ यह पर्व मनाने का निर्णय लिया। महिला बंदियों से राखी बंधवाने के बाद आयुक्त ने जेल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी विजेता रावत, जेल अधीक्षक प्रमोद पांडेय समेत जेल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button