राष्ट्रीय

हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का तांडव, यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर जारी

मानसूनी हवाएं पूरे देश को बारिश से सराबोर कर रही हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश से प्रलय की स्थिति बन गई है, तो वहीं मैदानी राज्यों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और तेलंगाना के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ-साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है।

यूपी-बिहार में कैसे रहेगा मौसम?
यूपी और बिहार में तेज बारिश के कारण नदियों का तांडव देखने को मिल रहा है। गंगा और कोसी समेत राज्यों की सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। बिहार के 12 जिलों में तकरीबन 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

यूपी-बिहार में आज भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, यूपी के 55 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें सहारनपुर समेत उत्तरी यूपी और पूर्वी यूपी के जिले शामिल हैं। वहीं, बिहार के 24 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट
उत्तराखंड में 5 अगस्त से मौसम लगातार खराब है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। IMD के अनुसार, आज यानी 13 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में फ्लैश फ्लड्स की आशंका
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से अब तक 240 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक हिमाचल के 5 जिलों में कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, चंबा और सोलन में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही किन्नौर, लाहुल और स्पीति में फ्लैश फ्लड आने की भी आशंका है।

दिल्ली समेत 7 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में भी मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान, गुजरात और गोवा के आसपास कुछ हिस्सों को छोड़कर बारी राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button