मनोरंजन

Shilpa Shirodkar की कार का बस से हुआ एक्सीडेंट

बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के साथ बड़ा हादसा हो गया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। शिल्पा की कार को एक बस ने टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

13 अगस्त को शिल्पा शिरोडकर की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। एक बस ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी थी। इसके चलते उनकी गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया था। हालांकि, किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।

शिल्पा शिरोडकर की कार की बस से टक्कर
शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ी और बस की फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की गाड़ी का शीशा टूट गया है। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “आज सिटीफ्लो की एक बस मेरी कार से टकरा गई और मुंबई ऑफिस के प्रतिनिधि मिस्टर योगेश कदम और मिस्टर विलास मनकोटे मुझे बता रहे हैं कि यह उनकी कंपनी की नहीं, बल्कि ड्राइवर की जिम्मेदारी है। ये लोग कितने निर्दयी हैं? एक ड्राइवर कितना कमा सकता है?”

शिल्पा शिरोडकर ने आगे कहा, “मुंबई पुलिस का शुक्रिया। उन्होंने बिना किसी परेशानी के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में मेरी मदद की लेकिन कंपनी इस घटना की कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रही है। सिटीफ्लो इस मामले में मुझसे जुड़ने के लिए आपका आभार। शुक्र है कि मेरा स्टाफ ठीक है और उसे कोई चोट नहीं आई है, लेकिन कुछ भी हो सकता था।”

शिल्पा शिरोडकर का वर्क फ्रंट
शिल्पा शिरोडकर 90 दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म भ्रष्टाचार से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने खुदा गवाह, आंखें, पहचान, गोपी किशन, बेवफा सनम और मृत्युदंड जैसी फिल्मों में काम किया है। शिल्पा आखिरी बार 2000 में आई फिल्म गजगामिनी में बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। 2013 के बाद उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और कुछ शोज में नजर आईं। 2024 में उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 18 में हिस्सा लिया। वह जल्द ही जटाधारा मूवी में नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button