राज्यहरियाणा

योग अब हरियाणा में होगा ओलंपिक खेल, सदस्यता मिली… 

हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एचवाईएसए) को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (एचओए) ने एसोसिएट सदस्यता प्रदान की है। अब योगासन खेल न सिर्फ राज्यस्तरीय ओलंपिक ढांचे का हिस्सा बनेगा बल्कि खिलाड़ियों को सरकारी खेल कोटा, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आसान प्रवेश और अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिलेगी।

बता दें कि अब तक योगासन राज्य में एक मान्यता प्राप्त खेल होने के बावजूद ओलंपिक ढांचे से बाहर था जिसकी वजह से खिलाड़ियों को मिलने वाले अवसर सीमित थे। कई बार राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रक्रियाओं में इस खेल के एथलीटों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था। एचवाईएसए के सचिव डॉ़ युधिष्ठिर ने कहा कि हमारे कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत सकते थे, लेकिन उनके सपने अधूरे रह जाते थे। देश में वर्ष 2021 से योगासन को आधिकारिक रूप से खेल के रूप में मान्यता मिली थी।

एचवाईएसए के अध्यक्ष डॉ़ जयदीप आर्य ने कहा कि आगामी तीन वर्षों में प्रदेश को योगासन पदक तालिका में नंबर-वन राज्य बनाने का लक्ष्य है। हर जिले में योगासन प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना है। एचओए के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य के हर उस खिलाड़ी की जीत है जिसने योगासन के लिए संघर्ष किया है।

Related Articles

Back to top button