टेक्नोलॉजी

Rapido ने भारत में लॉन्च किया अपना फूड डिलीवरी ऐप ‘Ownly’

राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म Rapido ने बुधवार को भारत में अपना नया फूड डिलीवरी ऐप लॉन्च किया। मिली जानकारी के मुताबिक Ownly नाम का ये ऐप जीरो-कमिशन प्लेटफॉर्म है, जिसका लक्ष्य ऑफलाइन मार्केट जैसी कीमतों पर खाने की चीजें उपलब्ध कराना है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये किफायती खाना डिलीवर करने पर फोकस करता है, जिससे इसमें चावल और अंडे जैसे आइटम 100 रुपये से कम में मिलते हैं। हालांकि, फिलहाल ये ऐप सिर्फ Google Play Store पर उपलब्ध है और बेंगलुरु के कुछ इलाकों में ही सर्विस दे रहा है।

Rapido का फूड डिलीवरी ऐप

TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, Rapido ने Ownly ऐप के क्लोज्ड पायलट्स कुछ चुने हुए इलाकों में चलाए थे। इसे नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) और दूसरी बॉडीज से बातचीत के बाद लॉन्च किया गया है, ताकि रेस्टोरेंट्स को ऐप पर ऑनबोर्ड करने के लिए टर्म्स तय किए जा सकें।

रिपोर्ट के मुताबिक, Ownly के साथ, Rapido कम से कम चार ऐसे मील ऑफर करने का लक्ष्य रखता है, जिनकी कीमत 150 रुपये या उससे कम हो। ये Swiggy और Zomato से 15 प्रतिशत सस्ता खाना ऑफर करेगा। ये प्लेटफॉर्म रेस्टोरेंट्स से फ्लैट डिलीवरी फीस लेगा, न कि ज्यादा छिपे हुए चार्जेस।

100 रुपये से ऊपर के ऑर्डर्स पर 25 रुपये का चार्ज लगेगा। वहीं, 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले छोटे ऑर्डर्स पर 20 रुपये डिलीवरी चार्ज लगेगा। इसमें कोई प्लेटफॉर्म फीस, पैकेजिंग कॉस्ट, बढ़ी हुई कीमतें या कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं होगा।

Ownly फिलहाल बेंगलुरु के बायरसांद्रा, तवरेकेरे, और मडीवाला (BTM) लेआउट, होसुर सरजापुरा रोड (HSR) लेआउट में उपलब्ध है। हमने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में इसकी नॉन-सर्विसेबिलिटी को वेरिफाई किया, जहां मैसेज आया- ‘लोकेशन इज आउटसाइड अवर सर्विस एरिया’। ये ऐप Google Play Store पर लिस्टेड है लेकिन iPhone के लिए App Store पर उपलब्ध नहीं है।

इस कदम के साथ, Rapido का सीधा मुकाबला Swiggy और Zomato से होगा, जो भारत के दो सबसे बड़े फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म हैं। हालांकि, ये ऐसे मार्केट में आ रहा है जहां पहले भी कई प्लेयर्स ने कोशिश की लेकिन इस डुओपॉली को तोड़ने में असफल रहे।

गौरतलब है कि Coca-Cola बैक्ड Thrive पिछले साल तक 80 शहरों में उपलब्ध था, जो रेस्टोरेंट्स को अपने स्टाफ से डिलीवरी करने या थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स का इस्तेमाल करने का ऑप्शन देता था। हालांकि, इस स्टार्टअप ने दिसंबर 2024 में भारत में अपना ऑपरेशन बंद कर दिया, ये कहते हुए कि हालात ‘बेहद चुनौतीपूर्ण’ हैं।

Related Articles

Back to top button