कारोबार

 इन फंड्स ने दिया 1 साल में 20% से ज्यादा रिटर्न, रिस्क में भी है पीछे

म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश करना चाहता है। इसमें आपको निवेश के लिए अलग-अलग तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसलिए अक्सर निवेशकों के मन में ये कन्फ्यूजन रहती है कि कौन-सा फंड उनके लिए सबसे बेस्ट है।

इस लेख के माध्यम से हमने कुछ ऐसे फंड की लिस्ट दी है, जिसने बीते 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इसमें खास बात ये हैं कि इस फंड मेें रिस्क भी अधिक नहीं है।

इन फंड दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

नामAUMरिटर्नएक्सपेंस रेश्यो
HSBC Credit Risk Fund647.907221.8050.95%
Edelweiss Government Securities Fund(F-IDCW)174.623317.846210.51%
HSBC Credit Risk Fund(M-IDCW)647.907212.183280.95%
Franklin India Corp Debt Fund-A1108.7610.370.25%
Bank of India Short Term Income Fund223.4610.220.45%

इन बातों का रखें ध्यान

चार्जिस का ध्यान रखें

म्यूचुअल फंड में अक्सर कई तरह के चार्जिस लगते हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। इन चार्जिस में Expense Ratio, Exit load, Management fees इत्यादि शामिल हैं। आमतौर पर एग्जिट लोड जैसे चार्ज कंपनी तब वसूलती है, जब कोई एक साल में ही निकासी करना चाहता है। इसलिए इनके बारे में अच्छे से जांच कर लें।

फंड की तुलना करना

आपको कभी भी अलग-अलग कैटेगरी के फंड की तुलना नहीं करनी चाहिए। इससे आपकी उलझनें और बढ़ सकती है। इसलिए तुलना करते वक्त एक तरह के कैटेगरी को चुने।

जोखिम का आकलन करें

Sharpe Ratio, Standard Deviation और Beta जैसे ऑप्शन फंड का जोखिम आकलन करने के लिए सबसे सही विकल्प हैं। जोखिम के अनुसार ही फंड में निवेश करें।

फंड का प्रदर्शन

बस 1, 2 या 3 साल नहीं बल्कि अलग-अलग साल में मिलने वाले रिटर्न की तुलना करना जरूरी है। इससे आपको पता लगेगा कि फंड कितना रिटर्न देने की क्षमता रखता है। वहीं इसमें कि

Related Articles

Back to top button