कारोबार

 गुल्लक में जमा पैसे बनेंगे भविष्य का साथी, महिलाओं के लिए वरदान है ये स्कीम्स

भारत में घर की  महिलाओं को लक्ष्मी माना जाता है। वे हमेशा से ही सेविंग के मामले में आगे रहती हैं। हर छोटे-मोटे खर्चों में से वे कुछ न कुछ भविष्य के लिए बचा ही लेती हैं। इन्हीं सेविंग्स को आप अलग-अलग जगह निवेश कर बड़ी रकम तैयार कर सकती हैं।

हमने नीचे सभी सुरक्षित निवेश स्कीम्स के विकल्प दिए हैं। इसका मतलब है कि इन स्कीम्स में आपको गारंटी रिटर्न मिल जाएगा। चलिए अब फटाफट इनके बारे में जान लेते हैं।

महिलाओं के लिए बेहतरीन स्कीम्स

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

ये स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित है। आप इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस के जरिए निवेश कर सकती हैं। इस स्कीम के तहत 7.5 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। आप इस स्कीम में महज 1000 रुपये से निवेश कर शुरू सकती हैं। इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।

स्कीम में एक साल पूरा होने के बाद 40 फीसदी पैसा ही निकाला भी जा सकता है।

सुभद्रा योजना

ये योजना खास तौर पर ओडिशा में रहने वाले महिलाओं के लिए है। इस स्कीम के तहत ओडिशा की महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। इसमें 21 साल से 60 साल की महिलाएं अप्लाई कर सकती है। स्कीम के तहत 5 साल में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं।

एनसीआईजीएसई (NSIGSE)

 स्कूलों की छात्राओं के लिए एनसीआईजीएसई (NSIGSE) बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस स्कीम के तहत स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। ये खास तौर पर अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लिए है। इसके तहत 3000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

सुकन्या समृद्धि योजना

ये स्कीम बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का ही एक भाग है। इस योजना के तहत 8.2 फीसदी रिटर्न दिया जाता है। वहीं अगर आप टैक्स भरते वक्त ओल्ड टैक्स रिजीम का उपयोग करते हैं, तो इसमें सेक्शन 80सी के तहत टैक्स का लाभ मिल जाता है।

इस स्कीम को आप 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं।

पीपीएफ

पीपीएफ में आप लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें आपका पैसा कम से कम 15 सालों के लिए जमा किया जाता है। पीपीएफ से आप 5-5 साल की अवधि में किस्तों में पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन पूरा अमाउंट 15 साल बाद ही मिलता है।

Related Articles

Back to top button