दिल्लीराज्य

दिल्ली: नेहरू प्लेस में फाइव स्टार होटल से 10,000 करोड़ कमाएगा डीडीए…

इस प्रोजेक्ट से 55 साल में डीडीए को करीब 10,000 करोड़ रुपये की कमाई होगी। ये दिल्ली का सबसे बड़ा 500 कमरों वाला होटल होगा।

नेहरू प्लेस में डीडीए की 2 एकड़ जमीन फाइव स्टार होटल बनाने का ठेका फ्लूर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। इस प्रोजेक्ट से 55 साल में डीडीए को करीब 10,000 करोड़ रुपये की कमाई होगी। ये दिल्ली का सबसे बड़ा 500 कमरों वाला होटल होगा।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना की देखरेख में डीडीए ने पुराने फ्रीहोल्ड और स्थायी लीज मॉडल की बजाय नई लाइसेंस संपत्ति योजना शुरू की है। इसका मकसद दिल्ली की कीमती जमीन को होटल, वेयरहाउस, स्वास्थ्य और बड़े रिटेल प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल करना है। इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और बुनियादी ढांचा मजबूत होगा।

इसमें पहला प्रोजेक्ट नेहरू प्लेस में 2 एकड़ जमीन पर फाइव स्टार होटल का है। इस साल 2 मई को इसके लिए निविदा जारी हुई थी। 13 अगस्त को नीलामी में फ्लूर होटल्स ने 27.19 करोड़ रुपये सालाना लाइसेंस फीस की बोली लगाकर ठेका जीता। ये राशि तय न्यूनतम फीस 18 करोड़ से 50 फीसदी ज्यादा है। इस फीस में हर साल बढ़ोतरी होगी जिससे 55 साल में डीडीए को करीब 10,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।

दिल्ली का सबसे बड़ा होटल बनेगा
फ्लूर होटल्स, लेमन ट्री होटल्स की सहायक कंपनी है। ये औरिका-नेहरू प्लेस नाम से 500 से ज्यादा कमरों वाला दिल्ली का सबसे बड़ा होटल बनाएगी। ये होटल शानदार कमरे, बेहतरीन डाइनिंग, बड़े बैंक्वेट हॉल और आधुनिक सुविधाओं के साथ बिजनेस व पर्यटन यात्रियों को आकर्षित करेगा।

लेमन ट्री होटल्स के चेयरमैन पतंजलि केसवानी ने कहा कि दिल्ली उनके लिए खास है। औरिका-नेहरू प्लेस स्टाइल, आराम और शानदार सेवा का प्रतीक होगा। इस योजना से डीडीए को भारी राजस्व मिलेगा। होटल प्रोजेक्ट से रोजगार के नए अवसर बनेंगे।

Related Articles

Back to top button