मनोरंजन

 बुलेट ट्रेन पर सवार है कूली, 3 दिन की कमाई से पूरी दुनिया में काट दिया हल्ला

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की लेटेस्ट फिल्म कूली इन दिनों सिनेमाघरों में ऑडियंस का भूरपूर मनोरंजन करते हुई आगे बढ़ रही है। अपनी शानदार कहानी और धमाकेदार एक्शन के दम पर कूली हर किसी की पहली पसंद बन गई है और धमाकेदार कमाई से धमाल मचा रही है। रिलीज के तीसरे दिन भी कूली का बंपर कलेक्शन (Coolie Collection Day 3) नहीं थमा।

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कूली ने पूरी दुनिया में रिलीज के पहले तीन दिन में रिकॉर्डतोड़ कारोबार करके दिखाया है। आइए जानते हैं कि अब तक मल्टी स्टारर कूली ने ग्लोबली कितने करोड़ की कमाई कर ली है।

कूली की तीसरी दिन की कमाई
14 अगस्त को निर्देशक लोकेश कनगराज के निर्देशन में कूली को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इससे पहले लोकेश थलापति विजय स्टारर मास्टर और लियो जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। अब उन्होंने रजनीकांत के साथ दांव खेला है, जो फिलहाल सफल होता हुआ नजर आ रहा है। कमाई के मामले में कूली शानदार प्रदर्शन कर रही है।

साउथ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की अनुसार कूली ने रिलीज के तीन दिन में वर्ल्डवाइड 345 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जोकि रजनीकांत के 50 साल के फिल्मी करियर में किसी भी फिल्म के लिए शुरुआती दिनों के लिहाज से सबसे अधिक है। इससे पहले अभिनेता के लिए ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड भी कूली के जरिए बना है।

इस आधार पर फिलहाल रजनीकांत की फिल्म कूली कमाई के मामले में पूरी दुनिया में धूम मचा रही है और इसके लेटेस्ट कलेक्शन के आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है कि फिलहाल ये थमने वाली नहीं है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये साउथ मूवी फुलऑन एंटरटेनिंग मानी जा रही है।

ओपनिंग वीकेंड रहेगा अहम
रजनीकांत की कूली एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार है। रविवार का दिन इसके लिए बेहद अहम और खास रहेगा। क्योंकि रिलीज के चौथे इस मूवी को बंपर कमाई करके दिखानी होगी, जिसके तहत ओपनिंग वीकेंड में कूली 420 करोड़ का ग्लोबली आंकड़ा पार करती हुई नजर आ सकती है। बता इस मूवी में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान ने कैमियो रोल प्ले किया है।

Related Articles

Back to top button