Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का एलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में खेली जाने वाली ट्राई सीरीज और एशिया कप-2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। सलमान अली अगा को टीम का कप्तान बनाए रखा गया है। हैरानी वाली बात ये है कि इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एक बार फिर जगह नहीं मिली है।
सेलेक्टर्स ने बाबर और रिजवान को लंबे समय से टी20 से बाहर रखा है। एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है तो उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों की वापसी हो सकती है जो नहीं हुई। बाबर ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टी20 मैच दिसंबर-2024 में खेला था। वहीं रिजवान को हाल ही में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली थी। दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला और दोनों ही कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
भारत के दुश्मन की वापसी
वहीं मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां को जगह मिली है। फखर वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्ऱ़ॉफी-2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जमाया था। ये बल्लेबाज काफी खतरनाक माना जाता है और उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी। शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, हसन अली के कंधों पर गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी।
सैम अयूब, हसन नवाज और मोहम्मद हारिस जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है और ये सभी मौके का फायदा उठा अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। 31 साल के सलमान मिर्जा को टीम में बनाए रखा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दमदार खेल दिखाया था।
ऐसा है कार्यक्रम
एशिया कप से पहले पाकिस्तान को अफगानिस्तान और यूएई के साथ मिलकर ट्राई सीरीज खेलनी है जो 29 अगस्त से सात सितंबर के बीच खेली जाएगी। इसके बाद नौ से 28 सितंबर के बीच एशिया कप खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान का सामना 14 तारीख को भारत से होना है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम-सलमान अली अगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस राउफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम