मोतीलाल ओसवाल के पसंदीदा मिडकैप स्टॉक्स, मुनाफे में 1164% तक की जोरदार उछाल

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक नई रिपोर्ट में अलग-अलग कैपिटल वाले सेगमेंट्स और शेयरों पर रिव्यू दिया है। इनमें मिड कैप सेगमेंट पर ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि मिड-कैप (89 कंपनियां) ने पिछली दो तिमाहियों के अपने सिललिसे को आगे बढ़ाया है और एक बार फिर 24% सालाना (हमारे अनुमान 20% के मुकाबले अधिक) की सबसे तेज रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है।
कई मिड-कैप सेक्टरों ने दमदार ग्रोथ दर्ज की। जिन 22 सेक्टरों की कवरेज की गयी, उनमें से 17 ने डबल डिजिट में नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की। ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर के बैंक, एनबीएफसी, मेटल और टेक्नोलॉजी सेक्टर के परफॉर्मेंस ने इस ग्रोथ में सबसे अहम भूमिका निभाई, जिनके रेवेन्यू में सालाना आधार पर 89% की वृद्धि हुई।
कौन सी कंपनियों का मुनाफा सबसे अधिक बढ़ा
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक मिड कैप सेगमेंट में जिन कंपनियों का मुनाफा सबसे अधिक बढ़ा वो निम्नलिखित हैं:
लॉरस लैब्स : 1164.5%
हिताची एनर्जी : 1163%
बीएसई : 101.3%
रेडिको खेतान : 83.9%
एमसीएक्स : 83.2%
नाल्को : 78.4%
जेके सीमेंट्स : 75%
डालमिया भारत : 65.8%
कोरोमंडल इंटरनेशनल : 62.4%
पॉलीकैब इंडिया : 49.5%
दूसरी तिमाही में कर सकते हैं अच्छा परफॉर्मेंस
इन कंपनियों को मोतीलाल ओसवाल ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए मिड-कैप सेगमेंट में टॉप-10 परफॉर्मर्स की लिस्ट में रखा है। इन कंपनियों की सेल्स में भी 59.2 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इन कंपनियों के शेयर पहली तिमाही में बेहतर फाइनेंशियल आंकड़ों के आधार पर दूसरी तिमाही में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं।