खेल

UP T20 League: तमन्ना भाटिया-दिशा पाटनी ने मचाई धूम, सिद्धार्थ-जाह्नवी ने भी लूटी महफिल

लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी रविवार की शाम को शानदार तरीके से हुई। जहां बॉलीवुड के सितारों ने महफिल लूटी और स्टेज पर ग्लैमर का ऐसा तड़का लगाया कि दर्शक भी झूमते दिखे।

एक्ट्रेस दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, जान्हवी कपूर, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और गायक सुनिधि चौहान ने ओपनिंग सेरेमनी को रंगीन बनाया। सोशल मीडिया पर यूपी टी-20 लीग के उद्धाटन समारोह की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

UP T20 League 2025 का शानदार आगाज

दरअसल, यूपी टी-20 लीग (UP T-20 League 2025) की ट्रॉफी का अनावरण बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया। उनके साथ यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा, यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान भी शामिल रहे।

इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग में सिंगर सुनिधि चौहान, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने परफॉर्मेंस से खूब महफिल लूटी।

सुनिधि ने इश्क है तो के बाद अइसा है कोई दिलवाला रे गेने पर दर्शक का मनोरंजन किया। दिशा पाटनी ने डू यू लव मी गाने पर डांस किया। उनके बाद तमन्ना ने अपने धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। अंत में सिद्धार्श मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने मंच पर एंट्री की और अपनी आने वाली फिल्म परम सुंदरी का प्रमोशन किया।

UP T20 League 2025 का पहला मैच किसने जीता?

यूपी टी-20 लीग 2025 (UP T-20 League) का ओपनिंग मुकाबला मेरठ मेवरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इस मैच में कानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए कप्तान रिंकू सिंह की टीम के लिए रितुराज शर्मा (60*) और माधव कौशिक (95*) रन बनाए और टीम को 225 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

इसके जवाब में कानपुर की टीम 20 ओवर के खेल तक 139 रन ही बना सकी। मेरठ की टीम ने पहला मैच 86 रन से अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button